live
S M L

OMG : शादी के बाद भी दीपिका के गर्दन से नहीं हटा RK का टैटू, सामने आया वीडियो

दीपिका पादुकोण जब रणबीर कपूर के साथ रिश्तों में थी तो उन्होंने अपनी गर्दन के ऊपर RK लिखवाया था

Updated On: Dec 14, 2018 01:24 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG : शादी के बाद भी दीपिका के गर्दन से नहीं हटा RK का टैटू, सामने आया वीडियो

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बीते रोज अंबानी की शादी में पहुंचे थे. जहां ये जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही थी. खबरों की मानें तो बीते रोज दीपिका का RK वाला टैटू जो खबर थी की दीपिका ने अपने गर्दन से हटवा दिया था. वो कल फिर से दिखाई दिया. जी हां देखिए दीपिका की यह खास तस्वीर.

PIC-Deepika-Padukone’s-‘RK’-tattoo-reappears

दीपिका का यह टैटू बहुत ही हल्का-हल्का दिखाई दे रहा था. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि दीपिका ने महज अपने इस टैटू को अपनी शादी के लिए ही छिपाया था. वहीं ख़बरें ये भी थी की उन्होंने लेजर का इस्तेमाल करके इस टैटू को हटवा लिया है. लेकिन लगता है अभी इस टैटू के कुछ मार्क बाकी रह गए हैं जो कल नजर आए.

[ यह भी पढ़ें : Buzz : अमिताभ बच्चन के फोन में आई खराबी, एक्टर को Xiaomi ने दी ये खास सलाह ]

दीपिका पादुकोण जब रणबीर कपूर के साथ रिश्तों में थी तो उन्होंने अपनी गर्दन के ऊपर RK लिखवाया था. जिसके बाद रणवीर सिंह से अपनी शादी के पहले उन्होंने इसे हटा दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi