live
S M L

Deepika-Ranveer wedding LIVE Updates : यहां देखिए सबसे पहले दीपिका-रणवीर की शादी के फोटोग्राफ्स

आज दूसरे दिन इटली के लेक कोमो शहर में सिंधी रीति रिवाजों से भी दीपिका-रणवीर सिंह की शादी संपन्न हो गई, मीडिया को मिठाइयां भेजकर इस कपल ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है.

| November 15, 2018, 08:12 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0

हाइलाइट

Nov 15, 2018

  • 20:35(IST)

    14 नवंबर को दीपिका-रणवीर ने दक्षिण भारतीय परंपरा के मुताबिक शादी की. तो 15 नवंबर को उत्तर भारतीय परंपरा से दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ सात फेरे लिए

  • 20:10(IST)

  • 20:09(IST)

  • 20:08(IST)

    दीपिका की पीआर कंपनी ने संदेश भेजकर कुछ ही वक्त में फोटोग्राफ्स जारी करने की सूचना दी है

  • 19:11(IST)

    रणवीर सिंह का काम मैनेज करने वाली कंपनी यशराज टैलेंट ने ऐलान किया है कि वो करीब 7.30 बजे दीपिका-रणवीर की शादी की तस्वीरें मीडिया को देने जा रहे हैं

  • 18:23(IST)

    दीपिका की शादी में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म गुंडे का गाना बजा...बारातियों के साथ रणवीर और दीपिका ने जमकर डांस किया. आप इस वीडियो पर क्लिक करके सुन सकते हैं वो गाना और अंदाजा लगा सकते हैं कि शादी में क्या माहौल रहा होगा

  • 18:07(IST)

    BREAKING NEWS : सिंधी रीति रिवाज से दीपिका और रणवीर सिंह की शादी संपन्न हो गई है. दीपिका ने माला पहनाकर रणवीर को अपना वर चुन लिया है.

  • 17:59(IST)

    रणवीर सिंह जब बोट पर बारात लेकर पहुंचे तो बारातियों में कुछ इस तरह का उत्साह का माहौल था. इस फोटो में आप रणवीर सिंह को भी देख सकते हैं.

    दीपिका पादुकोण के एनजीओ ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर दीपवीरवाले कर लिया है. 

  • 17:46(IST)

    बारातियों ने बॉलीवुड के गानों पर जमकर डांस किया है, अंदर के माहौल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब भी रणवीर सिंह मीडिया के सामने आते हैं वो खुद भी डांस और धमाल करने लगते हैं, ऐसा ही माहौल कुछ इस वक्त शादी के मंडप में है.

  • 16:16(IST)

    शादी के मंडप में दोनों परिवारों के मेहमानों के मनोरंजन के लिए 90 के दशक के गाने बजाए जा रहे हैं. साथ ही लेक कोमो शहर में कवर करने गए मीडियाकर्मियों के लिए दीपिका-रणवीर ने शादी की मिठाई भेजी है.

  • 15:32(IST)

    दीपिका-रणवीर की शादी सिंधी रीति-रिवाजों से शुरू हो गई है. इसके लिए शादी के स्थल पर मंडप बनाया गया है. दीपिका और रणवीर सिंह शादी के स्थल विला देल बालबियानेलो पर पहुंच गए हैं.

  • 15:19(IST)

    शादी के स्थल पर पहुंचे दीपिका-रणवीर. आज सिंधी रीति-रिवाजों से होनी है शादी

  • 15:03(IST)

    लेक कोमो शहर की जिस झील के किनारे दीपिका-रणवीर की शादी हो रही है उस जगह का नाम विला देल बालबियानेलो है. इस जगह के आसपास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. पहली सिक्यूरिटी बोट शादी के स्थल पर पहुंच गई है. दीपिका और रणवीर के यहां पहुंचने का इंतजार हो रहा है

  • 14:57(IST)

    अब से कुछ देर में सिंधी रीति-रिवाजों से शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए दीपिका और रणवीर शादी के स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. कल दीपिका की तरफ से कोंकणी शादी की रस्में निभाई गई थीं, आज रणवीर सिंह के सिंधी समाज की शादी के रस्मों को दीपिका पूरा करेंगी. 

  • 08:54(IST)

    केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दीपिका रणवीर की शादी के फोटोग्राफ्स का इंतजार करते-करते एक मजेदार पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है

  • 08:21(IST)

    दीपिका पादुकोण के कजिन अमित ने जीजा रणवीर सिंह का स्वागत पादुकोण परिवार में किया है

  • 07:32(IST)

    शादी की रस्मों के बाद लेक कोमो झील के किनारे शानदार आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया था जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं

  • 07:13(IST)
  • 07:11(IST)

    दीपिका पादुकोण ने नारंगी रंग की साड़ी पहनकर शादी की रस्मों को पूरा किया. इस दौरान वो छाता लेकर चलती नजर आईं ताकि मीडिया के कैमरे उनकी पास से फोटोग्राफ्स न ले सकें. माना जा रहा है कि फिल्मर के माध्यम से शादी की अच्छी और चुनिंदा तस्वीरों के फैंस के लिए पेश किया जाएगा. जो हो सकता है आने वाले दिनों में उनके फैन क्लब्स को दी जाएं या फिर उनके सोशल मीडिया पर शेयर की जाएं

  • 20:53(IST)

    सौजन्य: वीरल भयानी

  • 20:30(IST)

  • 20:30(IST)

  • 20:29(IST)

  • 20:29(IST)

  • 20:28(IST)

  • 20:28(IST)

  • 20:28(IST)

  • 20:27(IST)

  • 20:27(IST)

Deepika-Ranveer wedding LIVE Updates : यहां देखिए सबसे पहले दीपिका-रणवीर की शादी के फोटोग्राफ्स

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी आज इटली के लेक कोमो शहर में होने जा रही है. माना जा रहा है कि रणवीर सिंह दूल्हे के रूप में सी प्लेन से अपनी दुल्हनियां लेने आएंगे.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आज शादी होने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों अब से कुछ ही देर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बीती रात ही दोनों की संगीत सेरेमनी की गई है जिसमें कुछ करीबी लोग शामिल हुए. इस सेरेमनी में सिंगर हर्षदीप कौर और उनके कुछ साथियों ने अपने गानों से समां बांध दिया. दोनों की फूल मुड्डी सेरेमनी पूरी हुई है. ये एक कोंकणी रस्म है. लेकिन इस संगीत सेरेमनी की एक तस्वीर सामने आई है.

आपको बता दें, इटली पहुंचते ही दोनों के परिवार ने रस्मों की शुरुआत की जहां दीपिका के परिवार ने रणवीर सिंह का खास स्वागत किया और उन्हें नारियल पानी दिया. कोंकणी समाज में नारियल को शुभ माना जाता है, इसके बाद दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ने रणवीर के पैरों को धोया. जिसके बाद रणवीर और दीपिका ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई और दोनों के चेहरे पर हंसी खिल उठी.

[ यह भी पढ़ें : Deepveer Ki Shadi: दीपवीर की शादी में किया गया है यह खास इंतजाम, इसे जानकर टूट सकता है आपका दिल ]

बता दें, दीपिका-रणवीर 14 नवंबर को साउथ इंडियन रीति रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे और अगले दिन वो नॉर्थ इंडियन रीति रिवाजों से एक दूसरे के साथ फेरे लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका-रणवीर की शादी में कम से कम लोगों को बुलाया गया है. खबर है कि लेक कोमो में 30 करीबी फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को इनवाइट किया गया है. वहीं बॉलीवुड से सिर्फ फराह खान, शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली को जाने की चर्चा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi