बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में खासा व्यस्त हैं. जिसके बाद उन्हें लेकर अब नई खबर सामने आई है. आपको बता दें, खबर है कि दीपिका पादुकोण अब फिल्म 'सपना दीदी' में नजर नहीं आएंगी. इस फिल्म को निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज बनाने वाले थे. लेकिन अब दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है.
डीएनए में छपी एक खबर के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने विशाल भारद्वाज को फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया है. इस फिल्म को छोड़ने की वजह दीपिका पादुकोण ने इरफान खान और पर्सनल कमिटमेंट को बताया है . खबर है कि दीपिका पादुकोण अगले महीने रणवीर सिंह से शादी करने जा रही हैं. साथ ही इरफान खान को भी अभी ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है. जिस वजह से दीपिका ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है. खबर की मानें तो दीपिका ने विशाल को यह कहते हुए पैसे वापस किए हैं कि जब इरफान वापस आएंगे तो वो यह फिल्म कर लेंगी.
[ यह भी पढ़ें : 51 के हुए अक्षय कुमार बॉलीवुड सितारों ने अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, जानिए किसने क्या कहा ]
आपको बता दें, इरफान खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इससे पहले फिल्म 'पीकू' में साथ नजर आई थी. जहां इनकी अदाकारी को खूब पसंद किया गया था. इरफान खान इन दिनों लंदन में हैं जहां वो अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. माना जा रहा है वो बहुत जल्द फिल्मों में अपनी वापसी करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.