संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दीपिका पुलिस की वर्दी में एक सख्त मिजाज वाली पुलिस लग रही हैं. कुछ महीने पहले पुलिस की वर्दी में एक तस्वीर रणवीर सिंह की भी आई थी.
पुलिस की वर्दी में आईं दीपिका नजर
‘पद्मावत’ की रिलीज से पहले दीपिका एक पुलिस वाली के गेट अप में नजर आ रही हैं. दरअसल, दीपिका ने एक एड के लिए फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो कड़क मिजाज वाली पुलिस के लुक में नजर आ रही हैं.
Get ready to witness the epic tale #Padmaavat on 25th January 2018, in theatres near you!Now also in 3D, Imax 3D, Tamil & Telugu! @filmPadmaavat @RanveerOfficial @shahidkapoor pic.twitter.com/K6vxrPYSK1
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 14, 2018
पुलिस की वर्दी में रणवीर भी आए थे नजर
कुछ महीने पहले रणवीर सिंह की भी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हालांकि वो खाकी वर्दी में थे और दीपिका यहां सफेद वर्दी में हैं. दरअसल, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में काम कर रहे हैं और उसी का पोस्टर कुछ महीने पहले रिलीज किया गया था जिसमें रणवीर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
IMAX 3D की पहली हिंदी फिल्म होगी ‘पद्मावत’
‘पद्मावत’ से जुड़ी अब एक और खबर ये आ रही है कि इस फिल्म के मेकर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर इसके वेरिफाइड अकाउंट का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया है. इस फिल्म को पहली बार भारत और दुनिया के अलग देशों में 2D, 3D और IMAX 3D में रिलीज किया जाएगा. ये देश की पहली ऐसी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज की जाएगी. मेकर्स ने फिल्म के नए टाइटल ‘पद्मावत’ के साथ फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया है.
Get ready to witness the epic tale #Padmaavat on 25th January 2018, in theatres near you. Now also in 3D, Imax 3D, Tamil & Telugu. @RanveerOfficial @deepikapadukone @shahidkapoor @aditiraohydari @Viacom18Movies @Bhansali_Prod @TSeries pic.twitter.com/YjXbgyqaja
— Padmaavat (@filmpadmaavat) January 14, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.