संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का 3डी ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च किया गया. इस इवेंट पर फिल्म की टीम की ओर से दीपिका पादुकोण पहुंची. इस फिल्म को लेकर राजपूत करणी सेना द्वारा चल रहे विरोध के कारण ट्रेलर लॉन्च इवेंट के वेन्यू पर कड़ी पुलिस बंदोबस्त किया गया था.
बताया जा रहा है कि इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट के खिलाफ सेना के मेंबर्स ने थिएटर के बाहर जमकर नारा प्रदर्शन किया. मिड-डे से हुई बातचीत में मेंबर अजय संगेर ने कहा, “हम इस ट्रेलर को लॉन्च नहीं होने देना चाहते हैं. इस फिल्म में भंसाली ने ऐतिहासिक तत्थों के साथ खिलवाड़ किया है और रानी पद्मावती का अपमान करके हम हिन्दुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.”
आगे उन्होंने कहा, “हमने चेतावनी के तौर पर कोल्हापुर का सेट जला दिया था और अब अगर फिल्म रिलीज हुई तो हम थिएटर भी जला देंगे. इसमें अगर कोई जख्मी होता है या जान गंवाता है तो वो सरकार की जिम्मेदारी होगी. हमने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मीटिंग भी फिक्स की है और चाहते हैं कि इस मामले में वो हस्तक्षेप करें.”
जानकारी के मुताबिक 100 लोगों का ये झूंड इस एवेंट को तहस-नहस कर देना चाहता था लेकिन कड़ी पुलिस सुरक्षा बल के कारण उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया.
PHOTOS: दीपिका ने करणी सेना के खिलाफ अब ‘रानी पद्मावती’ को ही बनाया हथियार
वेन्यू के बाहर करीब 4 पुलिस वैन खड़ी की गई थी और कई सारे पुलिसकर्मी इस इवेंट के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे. दीपिका के लिए उनके रेगुलर बाउंसर्स के अलावा 10 पुलिसकर्मी अलग से तैनात किए गए थे.
एक तरफ जहां इस इवेंट और फिल्म को लेकर सेना का मेंबर्स ने कड़ा प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर ट्रेलर लॉन्च पर दीपिका ने ये साफ कर दिया कि वो किसी से डरने नहीं वाली और इस फिल्म के लिए उन्हें लगता है कि रानी पद्मावती की शक्ति ही उन्हें मदद कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.