live
S M L

83: ऐसा क्या हुआ जो दीपिका ने रणवीर के साथ काम करने से किया मना?

दीपिका पादुकोण इस समय मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म ‘छपाक’ में बिजी हैं

Updated On: Jan 13, 2019 08:26 PM IST

Arbind Verma

0
83: ऐसा क्या हुआ जो दीपिका ने रणवीर के साथ काम करने से किया मना?

रणवीर सिंह ‘गली बॉय’ के बाद अब कपिल देव पर आधारित फिल्म ‘83’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर रणवीर सिंह ने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. हाल ही में उनके प्रैक्टिस की तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों में वो निर्देशक कबीर खान के साथ नजर आ रहे थे. लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपको चौंका देगी.

‘83’ में नजर नहीं आएंगी दीपिका

हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि शादी के बाद दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म ‘83’ में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी. वो इस फिल्म में रणवीर की पत्नी का रोल निभाने वाली थीं लेकिन अब डेक्कन क्रॉनिकल को एक सूत्र ने जानकारी दी है कि, ‘फिल्म 83 की कहानी कपिल देव और क्रिकेट वर्ल्ड कप के आस-पास ही घूमती हुई नजर आएगी. दीपिका पादुकोण को इस फिल्म में जो रोल ऑफर हुआ था, उसकी लंबाई बहुत ही कम थी. यही वजह है कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. दीपिका नहीं चाहती हैं कि वो किसी भी फिल्म को बस इसलिए साइन करें क्योंकि उसमें रणवीर सिंह हैं.’

छपाक में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दीपिका पादुकोण इस समय मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म ‘छपाक’ में बिजी हैं. इस फिल्म में वो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी का किरदार निभाने वाली हैं. इसके बाद उन्होंने एक सुपरहीरो फिल्म भी साइन की है, जिसमें वो मुख्य किरदार में नजर आएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi