live
S M L

'डियर जिंदगी' का दूसरा गाना 'जस्ट गो टू हेल' रिलीज

शाहरुख और आलिया की फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है...

Updated On: Nov 18, 2016 04:21 PM IST

Kinshuk Praval Kinshuk Praval

0
'डियर जिंदगी' का दूसरा गाना 'जस्ट गो टू हेल' रिलीज

फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए दूसरा गाना रिलीज हो चुका है.

रोमांटिक रिलेशनशिप पर बनी फिल्म डियर जिंदगी’ का गाना ‘जस्ट गो टू हेल’ बार-बार सुनने को मजबूर कर देगा. सुनीधि चौहान की आवाज में इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है. इस गाने को कौसर मुनीर ने लिखा है. इससे पहले शाहरूख के बर्थडे पर फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया था.

पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे शाहरुख और आलिया की फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

'डियर जिंदगी' का ये गाना परेशानियों के लम्हों में दिल को सुकून देता है. फिल्म की स्टार आलिया भट्ट ने गाना रिलीज होने पर ट्व‍ीट किया, 'जब आप परेशान महसूस करें तो बस कह दें जस्ट गो टू हेल दिल'.

'इंग्लिश-विंग्लिश' फेम गौरी शिंदे ने ‘डियर जिंदगी’ को डायरेक्ट किया है. इस फिल्‍म को शाहरुख और करण जौहर ने मिल कर प्रोड्यूस किया है. सेंसर बोर्ड भी डियर जिंदगी को लेकर डियर ही रहा और उसने बिना कैंची चलाए फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया.

फिल्म में शाहरुख खान और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा अंगद बेदी और कुणाल कपूर की भी खास भूमिका दिखेगी.

गाने से पहले ट्रेलर लांच

Shahrukh_DearZindagi

इससे पहले फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया था जिसमें शाहरुख और आलिया के बीच रिलेशन की अलग ही कैमिस्ट्री दिखी जो दर्शकों को फिल्म देखने पर मजबूर कर सकती है. फिल्म के ट्रेलर में आलिया एक सवाल कर रही हैं कि रोमांटिक रिलेशनशिप इतनी इरिटेटिंग क्यों होती हैं?

जाहिर तौर पर आज के दौर में उस लव-स्टाइल पर ये फिल्म एक सवाल कर रही है. जहां लव और ब्रेकअप ब्रेकफास्ट से शुरु हो कर लंच तक खतम हो जाते हैं.

पाकिस्तानी कलाकारों के विवाद को लेकर डियर जिंदगी भी बच नहीं सकी. फिल्म में अली जफर ने काम किया था. लेकिन विवाद के चलते फिल्म से उनकी जगह ताहिर राज भसीन को लिया गया. हालांकि आलिया भट्ट ने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि फिल्म में किसी को नहीं बदला गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi