2007 में आई थी फिल्म 'तारे जमीं पर'. फिल्म में डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी के साथ आया था एक बच्चा जिसे गणित के अक्षरों में चित्र दिखते थे.
वही ईशान अवस्थी, जिससे हर दूसरा बच्चा कनेक्ट कर रहा था, जो हॉस्टल में रहता हो, जिसके ऊपर पढाई दवाब हो. आमिर खान प्रोडक्शन की खोज ये लड़का था दर्शील सफारी.
अपने अभिनय से उन्होंने लोगों को रुलाया तो वहीं शरारतों से खूब हंसाया भी था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड और बेस्ट क्रिटिक्स अवार्ड मिला था.
दर्शील का किरदार फिल्म में एक ऐसे बच्चे का था, जो घर,स्कूल हर जगह दबाव झेलता नजर आता है. लेकिन प्रदीप अतलुरी के डायरेक्शन में आ रही फिल्म 'क्विकी' कुछ अलग है. फिल्म की टैगलाइन है 'नो बफरिंग,नो सफरिंग' और फिल्म में दर्शील लीड रोल में हैं.
Darsheel Safary to star in #Quickie, a teenage love story. Pradip Atluri directs. Producers Tony D'Souza, Amul Vikas Mohan, Nitin Upadhyaya. pic.twitter.com/3AEtse6BXp
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2017
फिल्म एक टीनएज लव स्टोरी के बारे में है, जिसमें दर्शील का लुक पहले से बिलकुल बदला हुआ है.
फिल्म का पोस्टर 14 फरवरी, वेलेंटाइंस डे के दिन सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. उनकी टी शर्ट पर बहुत सारे ऐसे शब्द लिखे हैं जो आजकल के यूथ इस्तेमाल करते है. जैसे-YOLO, Bae, instalove, bromance.
‘तारे जमीं पर’ के बाद दर्शील ने 2010 में डायरेक्टर प्रियदर्शन की ‘बम बम भोले’ में भी काम किया था जो ईरानी फिल्म ‘चिल्ड्रेन ऑफ हैवन’ की रीमेक थी. इसके बाद वे 'जोकोमोन' और 'मिडनाइट चिल्ड्रेन्स' जैसी फिल्मों में भी नजर आए. साथ ही वो टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी नजर आए थे.
'क्विकी' टोनी डिसूजा, अमूल विकास मोहन और नितिन उपाध्याय के प्रोडक्शन में आ रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.