दंगल को चीन में रिलीज हुए एक महीने का वक्त हो चुका है और इस फिल्म की कमाई वहां रुकने का नाम नहीं ले रही. अब तक इस फिल्म ने 1870 करोड़ रुपए की कमाई करके साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस की असली बाहुबलि आमिर खान की दंगल ही है.
बाहुबलि 2 अब कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने लगी है जबकि दंगल के दम चीन में अभी तक बरकरार है. सबसे ज्यादा पैसा इस फिल्म ने चीन से ही कमाया है.
#Dangal GBOC @ WW BO (Till June 4th 2017):#China - ₹ 1,089 Crs#Taiwan - ₹ 36.5 Crs
RoW - ₹ 744.5 CrsTotal - ₹ 1,870 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 5, 2017
रविवार को दंगल ने चीन में 22 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
दंगल ने वहां रिलीज हुई फिल्म कांग स्कल आइलैंड को भी पीछे छोड़ दिया है और कमाई के मामले में लगातार ग्राफ को मेनटेन किये हुए है.
‘दंगल’ ने कमाई के मामले में चीन में कई हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
अपनी फिल्म की जोरदार कामयाबी और कमाई की बदौलत आमिर खान अब चीन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं.
Check out my comments about @aamir_khan 's #Dangal 's Fantastic performance in #China 's Box office - https://t.co/ZiskKePsIe
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 5, 2017
आमिर खान के चीन में अकाउंट का नाम है ‘आमिर हान’. इसे ‘दंगल’ जैसी बायोपिक रिलीज होने के महज कुछ दिनों पहले खोला गया था. ये फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित बनाई गई थी. ‘दंगल’ चीन में बहुत हिट साबित हुई है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बादामी और चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे
केंद्रीय कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को मौत की सजा देने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी
चेतन भगत अपने अजीबो-गरीब ट्वीट्स के कारण सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होते रहते हैं.
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं