चीन भारतीय फिल्मों के लिए एक बड़ा बाज़ार बनकर उभर रहा है. ‘शुआई जिआओ बाबा’ जिसका हिंदी संस्करण है ‘आओ बाबा कुश्ती लड़ें’ यानि आमिर की ‘दंगल', जिसने चाइना में महज 8 दिनों में 213.43 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
आमिर की दंगल जिस रफ़्तार से आगे बढ़ रही है आने वाले दिनों में वो ‘बाहुबली-2’ की कमाई को पछाड़ सकती है. ‘दंगल’ ने चाईना में की कमाई को मिलाकर अब तक 930 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ‘दंगल’ अब तक की हिंदी फिल्मों के इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
#Dangal biz in China is an EYE-OPENER... Week 2 starts with a BANG: Fri $ 6.14 mn [₹ 39.42 cr]... Total: $ 33.24 mn [₹ 213.43 cr]. HISTORIC!
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 13, 2017
हालांकि ‘बाहुबली-2’ ने अब तक 1250 करोड़ रुपये की कमाई की है. चीन में ‘दंगल’ के रिलीज़ होने तक ‘बाहुबली-2’ ने 770 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
#Baahubali2 2 Weeks WW Box office:
India:Nett : ₹ 805 cr
Gross : ₹ 1020 Cr
Overseas:
Gross: ₹ 230 cr
Total: ₹ 1,250 cr
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 12, 2017
वहीं, ‘दंगल’ की ग्लोबल कमाई 723 करोड़ रुपये थी. चीन में कुल 40,000 स्क्रीन्स हैं. ‘दंगल’ को पहले 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाना था मगर वहाँ के लोगों के विरोध के चलते इस फिल्म को सिर्फ़ 7,000 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया.
इससे पहले 3 इडियट्स, पीके और धूम-3 चाइना के बॉक्स ऑफिस पर शीर्ष स्थान पर जगह बनाने में क़ामयाब रही है. ‘बाहुबली-2’ को हिंदी संस्करण में दिखाने वाले डायरेक्टर करण जौहर ने ट्विटर के जरिए कहा कि फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 390 करोड़ रुपये की कमाई कर ‘दंगल’ को मात दे दी है. आपको बता दें कि ‘दंगल’ ने घरेलू बॉक्स आफिस पर 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
‘दंगल’ के चीन में इतनी कमाई करने पर आमिर ख़ान ने चीन के लोगों का शुक्रिया अदा किया है. अब देखना ये है कि दंगल और बाहुबली-2 की रेस में जीतता कौन है?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.