आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम कुछ सालों से डिप्रेशन में हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है. जायरा ने अपना एक बयान सोशल मीडिया पर जारी करते हुए ये सारी बातें कही हैं.
कई सालों से डिप्रेशन में हैं जायरा
जायरा वसीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर डिप्रेशन से अपनी लड़ाई की बात शेयर की है. उन्होंने इस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट में लिखा है कि, ‘मुझे कई लोगों ने कहा कि तुम इतनी छोटी हो, तुम्हें डिप्रेशन नहीं हो सकता. ये सिर्फ एक दौर है जो गुजर जाएगा. हो सकता कि ये सिर्फ एक दौर होता लेकिन इस दर्दनाक दौर ने मुझे बुरी हालत में पहुंचा दिया है. मैं हर दिन 5 दवाइयां खाती हूं. मुझे एनजाइटी के अटैक आने लगे हैं. अचानक आधी रात को अस्पताल ले जाना पड़ता है..मैं खाली-खाली, अकेला और डरा हुआ महसूस करती हूं. बहुत ज्यादा सोने या कई हफ्तों तक न सोने के चलते मेरे शरीर में दर्द होता है. बहुत ज्यादा खाने से लेकर भूखे रहने तक, आत्महत्या के बारे में सोचने तक...जैसी हर चीज इस दौर का हिस्सा रही है.’
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) May 10, 2018
ये एक बीमारी है, जिसे कोई नहीं चुनता
जायरा ने आगे लिखा कि, ‘डिप्रेशन और एनजाइटी कोई भावना या अहसास नहीं है बल्कि ये एक बीमारी है. इसे कोई चुनता नहीं है, ये किसी को भी किसी भी वक्त हो सकता है. तकरीबन साढ़े चार साल हो चुके हैं मुझे डिप्रेशन से जूझते हुए. आज मैं अपनी बीमारी को समझने और उसे दुनिया के सामने बताने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. बिना शर्मिंदा हुए, डरे और लोगों के जरिए बिना कोई राय बनाए हुए.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.