live
S M L

सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘दास देव’ का ट्रेलर किया गया रिलीज, 23 मार्च को हो रही है रिलीज

पहले ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी

Updated On: Feb 14, 2018 05:37 PM IST

Arbind Verma

0
सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘दास देव’ का ट्रेलर किया गया रिलीज, 23 मार्च को हो रही है रिलीज

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘देवदास’ ने साल 2002 में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. और अब कुछ इसी तर्ज पर बन रही सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘दास देव’ रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज किया गया है.

दास देव का ट्रेलर हुआ रिलीज

सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘दास देव’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. साल 2002 में शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ आई थी जिसने अपार सफलता हासिल की थी और अब ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘दास देव’ भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. पहले इस फिल्म का नाम ‘और देवदास’ रखा गया था. पहले ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज की तारीख बढ़ाकर 23 मार्च कर दी गई है.

ऋचा को पसंद है पारो का चरित्र

कुछ दिनों पहले ऋचा ने कहा था कि, ‘मुझे पारो का चरित्र बहुत ही पसंद है. इस किरदार को निभाने में मुझे बहुत ही मजा आ रहा है. मुझे लगता है कि ‘दास देव’ उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है, इसलिए मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की पूरी उम्मीद है.’ वैसे भी ‘फुकरे रिटर्न्स’ की सफलता के बाद साल 2017 ऋचा के लिए बहुत अच्छा साल रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi