live
S M L

Breaking : अनीस बज्मी की इस धमाकेदार फिल्‍म में पहली बार नजर आएंगे जॉन अब्राहम और इलियाना डीक्रूज

बॉलीवुड के दिग्‍गज फिल्‍ममेकर अनीस बज्‍मी जल्‍द ही अपनी धमाकेदार फिल्‍म 'पागलपंती' लेकर आ रहे हैं.

Updated On: Nov 18, 2018 07:04 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Breaking : अनीस बज्मी की इस धमाकेदार फिल्‍म में पहली बार नजर आएंगे जॉन अब्राहम और इलियाना डीक्रूज

बॉलीवुड के दिग्‍गज फिल्‍ममेकर अनीस बज्‍मी जल्‍द ही अपनी धमाकेदार फिल्‍म 'पागलपंती' लेकर आ रहे हैं. बता दें, यह फिल्म इसी साल जनवरी 2019 से फ्लोर पर जाएगी. इस फिल्‍म के जरिए पहली बार बॉलीवुड के धमाकेदार एक्‍टर जॉन अब्राहम और इलियाना डीक्रूज की जोड़ी नजर आएगी. अनीस बज्‍मी की इस फिल्म को कुमार मंगत एक स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.

अपनी इस शानदार स्‍टारकास्‍ट को लेकर फिल्ममेकर अनीस बज्मी ने कहा, 'जॉन बहुत बढ़िया स्टार हैं और वक्‍त आने पर उन्होंने इस बात को प्रूफ भी किया ही. वहीं पिछली फिल्मों में इलियाना का काम भी बेहतरीन रहा है. मैंने इन दोनों स्टार्स के साथ अलग-अलग तो काम किया है लेकिन 'पागलपंती' के लिए दोनों एक साथ आएंगे.

आपको बता दें कि इलियाना ने इससे पहले फिल्‍मेकर अनीस बज्मी की 'मुबारकां' में उनके साथ काम कर चुकी हैं. वहीं जॉन उनके साथ 'वेलकम बैक' में काम कर चुके हैं. फिल्म 'पागलपंती' की शूटिंग लंदन में होगी और लोकेशन तलाशने के लिए बज्मी खुद लंदन रवाना हो रहे हैं. अपने नाम अनुरूप यह एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म होने वाली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi