live
S M L

अनुराग सैकिया का गाना ‘अजनबी’ हुआ रिलीज, सोहम नाइक ने दी आवाज

टाइम्स म्यूजिक ने अनुराग के गाने को रिलीज किया है, 'बस एक बार' ने भी मचाया था धमाल

Updated On: Apr 30, 2018 02:31 PM IST

Arbind Verma

0
अनुराग सैकिया का गाना ‘अजनबी’ हुआ रिलीज, सोहम नाइक ने दी आवाज

‘बस एक बार’ के अपार सफलता के बाद टाइम्स म्यूजिक ‘अजनबी’ गाने को लेकर लौटी है. इस गाने को पिछले गाने का सीक्वल बताया जा रहा है. इसे गाना डॉट कॉम पर बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा. इस गाने को अनुराग सैकिया ने कंपोज किया है.

IMG-20180428-WA0092

अनुराग का गाना अजनबी हुआ रिलीज

कंपोजर अनुराग सैकिया का कंपोज किया हुआ गाना ‘अजनबी’ 27 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के बोल लिखे हैं आकर्ष खुराना ने जिन्होंने एक डायरेक्टर के तौर पर ‘कारवां’, ‘हाइजैक’ और कई फिल्में कीं हैं. ‘बस एक बार’ और ‘अजनबी’ गाने को सोहम नाइक ने अपनी आवाज दी है. अनुराग ने इन सोहम की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘सोहम आने वाले समय में बहुत बड़ा स्टार बनने वाला है जिसके गाए गाने को सुनकर लोगों को उसकी आवाज से प्यार हो जाएगा. सोहम के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि उन्हें आकर्ष खुराना जैसे टैलेंटेड इंसान के साथ काम करने का मौका मिला.’

IMG-20180428-WA0094

मुनिन बरुआ को डेडिकेट है ये गाना

अनुराग ने आगे कहा कि, ‘मैंने इस गाने को आसाम के महान डायरेक्टर मुनिन बरुआ को डेडिकेट किया है जिन्होंने मेरी जिंदगी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया था और वो आज इस दुनिया में नहीं हैं. अनुराग ने अब तक के करियर में बहुत कुछ पाया है अपने टैलेंट के दम पर. साथ ही वो बहुत ही हंबल और जमीनी तौर पर जुड़े हुए इंसान हैं.’

IMG-20180428-WA0095

IMG-20180428-WA0093

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi