62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का धूमधाम से मुंबई में आयोजन हुआ. बॉलीवुड का हर छोटा बड़ा स्टार इन अवॉर्ड्स में शामिल होकर अपना दम दिखाने की कोशिश करता है. टीवी पर ये शो आपको जल्दी ही देखने को मिलेगा लेकिन किस एक्टर ने कौन सा अवॉर्ड जीता इसकी पूरी रिपोर्ट हम आपके लिए लेकर आ गये हैं.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान रहे ‘बेस्ट एक्टर’. ‘दंगल’ में शानदार अभिनय के लिए आमिर को ये अवॉर्ड दिया गया. 97 किलो तक अपना वजन बढ़ाना और फिर से 65 किलो तक घटाना सिर्फ आमिर ख़ान ने ही करके दिखाया. फिल्मों के लिए उनका कमिटमेंट उन्हें बॉलीवुड में बेस्ट बनाता है.
यह भी पढ़ें: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर स्टार्स का जलवा
मजे की बात ये है कि आमिर ख़ान कभी भी किसी अवॉर्ड शो में शामिल नहीं होते. कई बार ऐसा भी हुआ है कि अवॉर्ड शो में न आने की वजह से आमिर को अवॉर्ड नहीं मिला लेकिन आमिर अपने काम के दम पर इतने बड़े बन चुके हैं कि अगर उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड न दिया जाता तो अवॉर्ड से लोगों का भरोसा उठ जाता.
#JioFilmfareAwards
— Filmfare (@filmfare) January 14, 2017
Man of the moment, @aamir_khan wins the Best Actor (Male) award for #Dangal. pic.twitter.com/8OJRLvy0Pu
आमिर की फिल्म ‘दंगल’ बेस्ट फिल्म भी रही. 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर चुकी ये फिल्म संदेश देती है कि देश की बेटियां देश का कैसे नाम रोशन करती हैं.
‘दंगल’ को डायरेक्ट करने वाले नीतेश तिवारी ‘बेस्ट डायरेक्टर’ की ट्रॉफी अपने साथ ले गए. ‘बेस्ट डायरेक्टर’ का अवॉर्ड जीतने के बाद नीतेश तिवारी की पहली प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी.
.@niteshtiwari22's reaction after winning at the 62nd #JioFilmfareAwards. pic.twitter.com/tGtj1hnvUx
— Filmfare (@filmfare) January 14, 2017
आलिया भट्ट ने साबित कर दिया कि वो छोटे पैकेट में बड़ा धमाका हैं. फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए उन्हें बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी से नवाजा गया. इस फिल्म में उन्होंने एक मजदूर का रोल प्ले किया था.
#JioFilmfareAwards
— Filmfare (@filmfare) January 14, 2017
The supremely talented @aliaa08 takes home the Best Actor (Female) Award for #UdtaPunjab pic.twitter.com/CYogEKVuyj
क्रिटिक्स अवॉर्ड्स में मनोज बाजपेयी और शाहिद कपूर ने बाजी मारी. मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म ‘अलीगढ़’ में एक समलैंगिक प्रोफेसर का बोल्ड रोल करने के लिए अवॉर्ड मिला तो शाहिद कपूर को ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी से नवाजा गया.
#JioFilmfareAwards@BajpayeeManoj & @shahidkapoor take home the Critics' Award For Best Actor(Male) for #Aligarh & #UdtaPunjab respectively pic.twitter.com/P5JEuy1WGW
— Filmfare (@filmfare) January 14, 2017
क्रिटिक्स अवॉर्ड की बेस्ट एक्ट्रेस रहीं सोनम कपूर. जिनकी फिल्म ‘नीरजा’ ने सफलता के झंडे गाड़े हैं. सभी अवॉर्ड्स शो में सोनम की फिल्म को बेस्ट एक्ट्रेस मिला है.
#JioFilmfareAwards @sonamakapoor bags the Critics' Award For Best Actor (Female) for her performance in #Neerja, that took 2016 by storm pic.twitter.com/BIf6GGZJSu
— Filmfare (@filmfare) January 14, 2017
सोनम की फिल्म ‘नीरजा’ ही क्रिटक्स चॉइस बेस्ट फिल्म भी रही.
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – प्रीतम (ऐ दिल है मुश्किल)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- ऋषि कपूर (कपूर एंड सन्स)
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – शबाना आज़मी ( नीरजा)
बेस्ट डेब्यू एक्टर – दिलजीत दोसांझ (उड़ता पंजाब)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस – रितिका सिंह (साला खडूस)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल – अरिजीत सिंह (ऐ दिल है मुश्किल)
बेस्ट प्लैबैक सिंगर फीमेल – नेहा भसीन (जग घूमया, सुल्तान)
बेस्ट डायलॉग्स – रीतेश शाह( पिंक)
बेस्ट लिरिक्स – अमिताभ भट्टाचार्या – चन्ना मेरेया(ऐ दिल है मुश्किल)
टेक्निकल अवॉड्स की जानकारी यहां पढ़ें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.