live
S M L

Revealed : ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ के बंद होने की खबर निकली फर्जी, अभी नहीं बंद होगा सीरियल

रिपोर्ट के मुताबिक 'तंत्र' दृष्टि धामी-शक्ति अरोड़ा के 'सिलसिला...' को नहीं बल्कि 'उड़ान' को रिप्लेस करने वाला है

Updated On: Oct 29, 2018 09:34 PM IST

Rajni Ashish

0
Revealed : ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ के बंद होने की खबर निकली फर्जी, अभी नहीं बंद होगा सीरियल

कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा के शानदार अभिनय से सजे पॉपुलर शो टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. लेकिन पिछले काफी वक्त से इस शो के कंटेंट को लेकर इसके बंद किए जाने की खबरें आ रही हैं.इस खबर से शो के फैंस काफी दुखी हैं. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि कलर्स चैनल का अपकमिंग शो 'तंत्र' 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' को रिप्लेस करने जा रहा है. लेकिन अब शो के फैंस के लिए हम एक खुशखबरी लेकर आए हैं.

अब बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'तंत्र' दृष्टि धामी-शक्ति अरोड़ा के 'सिलसिला...' को नहीं बल्कि 'उड़ान' को रिप्लेस करने वाला है. बॉम्बे टाइम्स के सूत्र के मुताबिक, 'सिलसिला..' अभी इतनी जल्दी बंद होने वाला नहीं हैं. शो को दर्शक पसंद कर रहे हैं और शो के मेकर्स 'सिलसिला..' में कई रोचक ट्विस्ट और टर्न लाने वाले हैं. शो की TRP अच्छी आ रही है और इस वजह से शो अभी जल्द बंद होने वाला नहीं हैं. 'तंत्र' के उड़ान को रिप्लेस करने की उम्मीद जताई जा रही हैं, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi