कपिल शर्मा और उनका शो रोज किसी ना किसी वजह से न्यूज हेडलाइंस में है. अब तक जहां कपिल की बीमारी की वजह से शूट के कैंसिल होने की वजह से और शो की गिरती टीआरपी की वजह से ये शो सुर्खियों में था. वहीं अबकपिल शर्मा शो से जुड़े दो ऐसे लोगों की खबर सामने आयी है जो कि शो का अभिन्न अंग हैं. इस समय दोनों ही कपिल शो से जुड़े हुए हैं.
कीकू-भारती के बीच शुरू हुआ कोल्ड वॉर
ऐसी खबर है कि कपिल शर्मा शो को इस समय टीआरपी पर बनाए रखने वाले दो अहम सदस्य भारती सिंह और कीकू शारदा के बीच कोल्ड वाॅर शुरू है. इसकी शुरुआत कॅामेडी सर्कस से हुई थी. जहां पर कीकू और भारती एक साथ परफॅार्म करते थे. लेकिन भारती से हुए विवाद के बाद कीकू ने यह शो छोड़ दिया था. फिर दोनों ने दोबारा कभी साथ में काम नहीं किया. फिलहाल कपिल शो के सेट पर दोनों के बीच कोल्ड वॅार देखने को मिल रहा है. हालांकि दोनों ही कॅामेडियन ने इस खबर को अफवाह बताया है.
कीकू ने जहां खबर को सरासर बकवास बताया है. वहीं भारती का कहना है कि कीकू और वो अच्छे दोस्त हैं यहां तक कि वो कीकू की पत्नी की भी दोस्त हैं
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया