बॉलीवुड में चल रहा #MeToo अभियान के तहत यौन शोषण के कई अलग-अलग आरोपों में लिप्त अभिनेता अलोक नाथ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. आलोक नाथ पर पिछले महीने इंडस्ट्री से जुड़ी कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद अब सिंटा ( सिने एंड टेलिविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ) ने उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया है. जी हां सिंटा ने कुछ घंटो पहले ही ट्वीट कर ये फैसला सभी के साथ साझा किया है. देखिए सिंटा का यह खास ट्वीट.
In view of the various allegations of sexual harassment and misconduct against Mr. Alok Nath, after due diligence and consideration, the Exec. Committee of #cintaa has decided to expel him from the Association. @sushant_says @renukashahane @FIA_actors @sagaftra @RichaChadha pic.twitter.com/tcNgooWLW6
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) November 13, 2018
इस ट्वीट में लिखा गया है कि '' आलोक नाथ पर लगे तमाम यौन शोषण और बदतमीजी की मामलो को देखते हुए हमारी कमेटी ने आलोक की सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया है. '' आपको बता दें ये फैसला सुशांत सिंह ,रेणुका शहाणे, ऋचा चड्ढा समेत यूनियन ने मिलकर लिया है. आपको बता दें, सिंटा ने आलोक नाथ को एक मुलाकात और अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था. लेकिन एक्टर नहीं पहुंचे जिसके बाद सिंटा को मजबूरन ये फैसला लेना पड़ा.
[ यह भी पढ़ें : Badhaai Ho : इटली में हुई रणवीर-दीपिका की सगाई, इस तरह से हुईं रस्में ]
#MeToo अभियान के तहत छोटे पर्दे की मशहूर राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने एक्टर आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद आलोक ने विनता नंदा के खिलाफ मानहानी का केस भी किया. जिसका फैसला विनता नंदा के पक्ष में आया. ऐसे में अब सिंटा का फैसला बड़ा अहम माना जा रहा है. देखना होगा सिंटा आने वाले दिनों में और कितने लोगों की सदस्यता को इसी तरह से रद्द करती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.