live
S M L

Christmas 2018 : जानिये आपके फेवरेट टीवी स्टार्स को सैंटा क्लॉज से चाहिए क्या गिफ्ट?

मनोरंजन | Rajni Ashish | Dec 25, 2018 03:27 PM IST
X
1/ 8
 'मुझको खाना और घूमना बहुत पसंद है, इसलिए मैं सैंटा क्लॉज से लंबी छुट्टियां मांगूगी ताकि मैं यूरोप घूमने जा सकूं'.

'मुझको खाना और घूमना बहुत पसंद है, इसलिए मैं सैंटा क्लॉज से लंबी छुट्टियां मांगूगी ताकि मैं यूरोप घूमने जा सकूं'.

X
2/ 8
'मेरा पहला प्यार हमेशा से फुटबॉल रहा है तो इस क्रिसमस पर मैं सांता से ये विश मांगना चाहूंगा कि मैं रोनाल्डो, मैसी, सुनील छेत्री जैसे प्लेयर्स के साथ फुटबॉल खेल सकूं.'

'मेरा पहला प्यार हमेशा से फुटबॉल रहा है तो इस क्रिसमस पर मैं सांता से ये विश मांगना चाहूंगा कि मैं रोनाल्डो, मैसी, सुनील छेत्री जैसे प्लेयर्स के साथ फुटबॉल खेल सकूं.'

X
3/ 8
'मेरा बेटा बड़ा हो रहा है और इसके साथ साथ उसकी शैतानियां भी बढ़ रही है तो इस क्रिसमस पर मैं चाहूंगा कि मुझे काम से लंबी छुट्टी मिल जाए ताकि मैं मेरे बेटे के साथ ज्यादा समय बिता सकूं'.

'मेरा बेटा बड़ा हो रहा है और इसके साथ साथ उसकी शैतानियां भी बढ़ रही है तो इस क्रिसमस पर मैं चाहूंगा कि मुझे काम से लंबी छुट्टी मिल जाए ताकि मैं मेरे बेटे के साथ ज्यादा समय बिता सकूं'.

X
4/ 8
'इस क्रिसमस, मैं सैंटा से विश करती हूं कि, मेरा नया शो 'डायन' बड़ा हिट हो जाए और लोग मेरे काम को पसंद करें'.

'इस क्रिसमस, मैं सैंटा से विश करती हूं कि, मेरा नया शो 'डायन' बड़ा हिट हो जाए और लोग मेरे काम को पसंद करें'.

X
5/ 8
बचपन में तो नहीं लेकिन पिछले काफी समय से मेरे लिए क्रिसमस का मतलब पार्टी होता है. इस दिन मैं दोस्तों के साथ जमकर इंजॉय करती हूं. इस दिन लाल हरे रंग के कपड़े पहनना मुझको पसंद है

बचपन में तो नहीं लेकिन पिछले काफी समय से मेरे लिए क्रिसमस का मतलब पार्टी होता है. इस दिन मैं दोस्तों के साथ जमकर इंजॉय करती हूं. इस दिन लाल हरे रंग के कपड़े पहनना मुझको पसंद है

X
6/ 8
'मैं चाहता हूं कि इस क्रिसमस सांता मुझको स्विट्जरलैंड की यात्रा पर भेज दें क्योंकि मैं वहां का स्नोफॉल देखना चाहता हूं. इसके अलावा मैं चाहूंगा कि सांता मेरे फैंस की विश को भी पूरा कर दे'.

'मैं चाहता हूं कि इस क्रिसमस सांता मुझको स्विट्जरलैंड की यात्रा पर भेज दें क्योंकि मैं वहां का स्नोफॉल देखना चाहता हूं. इसके अलावा मैं चाहूंगा कि सांता मेरे फैंस की विश को भी पूरा कर दे'.

X
7/ 8
'आज के समय में लोग काफी परेशन रहते हैं तो मैं इस क्रिसमस चाहूंगा कि सब खुश रहे और मेरी कोशिश रहेगी कि मेरा शो भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आ सके'.

'आज के समय में लोग काफी परेशन रहते हैं तो मैं इस क्रिसमस चाहूंगा कि सब खुश रहे और मेरी कोशिश रहेगी कि मेरा शो भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आ सके'.

X
8/ 8
'ज्यादातर क्रिसमस पर मैं अपने दोस्तों के साथ होता हूं, मेरे पड़ोस में क्रिसमस मनाया जाता था तो मैं और मेरे दोस्त वहां जा कर खूब मजे किया करते थे. मुझे याद है स्कूल को क्रिसमस पर सजाया जाता था और सभी बच्चों को छोटे छोटे तोहफे मिलते थे'.

'ज्यादातर क्रिसमस पर मैं अपने दोस्तों के साथ होता हूं, मेरे पड़ोस में क्रिसमस मनाया जाता था तो मैं और मेरे दोस्त वहां जा कर खूब मजे किया करते थे. मुझे याद है स्कूल को क्रिसमस पर सजाया जाता था और सभी बच्चों को छोटे छोटे तोहफे मिलते थे'.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी