वर्ष 2018 बॉलीवुड अदाकारा चित्रांगदा सिंह के लिए बेहद खास है. इस साल उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है. एक तरफ जहां वो संजय दत्त की फिल्म ‘साहेब बीवी गैंगस्टर 3’ में नजर आएंगी. वहीं वो सैफ अली खान की फिल्म ‘बाजार’ में भी नजर आएंगी.
फिल्म ‘साहेब बीवी गैंगस्टर 3’ असल में 2011 में आई तिग्मांशु धुलिया की फिल्म ‘साहेब बीवी गैंगस्टर’ का तीसरा पार्ट है. वहीं फिल्म ‘बाजार’ एक कॉर्पोरेट सेटअप को दर्शाता है.
अपनी इन दोनों ही फिल्मों को लेकर चित्रांगदा बेहद एक्स्साईटेड हैं. खास बात ये भी ही कि दोनों ही फिल्मों में उनके रोल्स एक दूसरे से भिन्न है जिसके कारण दर्शकों को चित्रांगदा के कई रूप देखने को मिलेंगे.
साथ ही बताया जा रहा है कि इन दोनों ही फिल्मों में चित्रांगदा के लुक्स एक दूसरे से काफी अलग होंगे. इस बारे में बात करते हुए चित्रांगदा ने कहा, “साहेब बीवी गैंगस्टर 3’ और ‘बाजार’ ये दोनों ही फिल्मों के सेटअप काफी अलग हैं और इसलिए इन अलग करैक्टर्स को निभाने को लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं और इस प्रक्रिया से खुश हूं.”
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
पहले ही काम के भारी बोझ से दबी इस लैब के लिए कठुआ ने कुछ पुलिसवालों ने जांच को और मुश्किल बना दिया था
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे
आम लोगों की जानकारी से दूर हवाला नेटवर्क के बारे में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, वे इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हवाला नेटवर्क के इन गिरोहों को बेअसर करने के लिए जांच एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है.