बॉलीवुड में इन दिनों #MeeToo अभियान जोर पकड़ रहा है. ऐसे में महिलाएं बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. अब चित्रांगदा सिंह ने फिल्म निर्देशक कुशान नंदी के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
बॉलीवुड बबल की खबर के अनुसार चित्रांगदा सिंह ने तनुश्री दत्ता की इस लड़ाई में उनका साथ दिया है. और अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना को सभी के साथ साझा किया है. चित्रांगदा ने बताया की यह घटना बाबूमोशाय बंदूकबाज के सेट पर हुई थी. चित्रांगदा कहती हैं '' फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां कुशान नंदी आ गए और उन्होंने मुझे बड़ी गंदी हरकत करने को कहा, निर्देशक ने मुझे सबके सामने पेटीकोट उतारकर अपने आप को रगड़ने के लिए कहा.'' चित्रांगदा ने बताया निर्देशक की यह मांग सुनकर वो हैरान रह गई और उन्होंने वो फिल्म उसी वक्त छोड़ दी.
चित्रांगदा ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब यह घटना हुई उस वक्त फिल्म के सेट फिल्म के लीड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मौजूद थे. साथ फिल्म की पूरी टीम वहां मौजूद थी लेकिन किसी ने इस बात का विरोध नहीं किया. आपको बता दें, बॉलीवुड में चल रहा #MeeToo अभियान बहुत आगे बढ़ चुका है जहां आमिर खान , अक्षय कुमार जैसे कई बड़े एक्टर्स ने #MeeToo अभियान के आरोपियों के साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया है. जो बहुत बड़ी बात है. इस वजह से इस अभियान को बहुत समर्थन मिल रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.