live
S M L

China Box Office : रानी की 'हिचकी' ने आमिर की 'पीके' को पीछे छोड़ा

रानी मुखर्जी की इस फिल्म की टक्कर दंगल, बजरंगी भाईजान और हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों से है

Updated On: Oct 30, 2018 07:44 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
China Box Office : रानी की 'हिचकी' ने आमिर की 'पीके' को पीछे छोड़ा

पिछले कुछ साल में चीन के बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्में जो बड़े बिजनेस के झंडे गाड़ रही हैं उसकी खबरें आजकल बड़ी हो चली हैं.

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी चीन में रिलीज होते ही धमाके कर रही है इस फिल्म ने अब तक 121 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. आमिर की फिल्म पीके ने चीन में 120 करोड़ रुपए का धंधा किया था.

अब इस फिल्म का मुकाबला दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, बजरंगी भाईजान और हिंदी मीडियम फिल्मों से है.

रानी मुखर्जी ने बेटी के जन्म के बाद फिल्म हिचकी की थी. जिसे भारत में भी काफी सराहा गया. मीडिया में जारी एक बयान में रानी के कहा है कि वो हिचकी के चीन में धमाकेदार बिजनेस से काफी खुश हैं. अभी इस फिल्म का हांगकांग और ताइवान में रिलीज होना बाकी है. जिसके बाद माना जा रहा है कि हिचकी 200 करोड़ तक का जादुई आंकड़ा भी छू सकती है.

[ यहां पढ़िए रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का रिव्यू ]

फिल्म हिचकी हकलाने वाली एक लड़की के संघर्ष की कहानी है. जिसे एक स्कूल में पढ़ाने का मौका मिलता है तो स्कूल के बच्चे उसे कैसे परेशान करते हैं और दूसरे लोगों के साथ संघर्ष के बावजूद वो लोगों का दिल जीतने में कैसे कामयाब होती है, हिचकी में ये ही दिखाया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi