'छोटू' एक ऐसे नौजवान की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करना चाहता है, उन्हें जीना चाहता है. वहीं उसके इन सपनों को पूरा करने में ‘मैजिक’ उसकी मदद करता है. यह एक सच्ची कहानी है, जिसमें लेखक अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी किस्मत से लड़ता है. इस कहानी को राघव दीवान ने अपनी ही लाइफ से इंस्पायर होकर लिखा है.
शॉर्ट फिल्म ‘छोटू’ को न सिर्फ देश भर में बल्कि विदेशों में भी सराहना मिली है जिसकी एक लम्बी फेहरिस्त है. लॉस एंजिलस सिनेफेस्ट, मायामी इंडी फेस्टिवल, एआईएफएफ, फ़िल्मसाज, वर्जिन स्प्रिंग सिनेफेस्ट और कलकत्ता कल्ट फिल्म फेस्टिवल में भी कई अवॉर्ड्स हासिल कर चुकी है.
16 मिनट 24 सेकंड की यह शॉर्ट फिल्म सोनी लिव पर 11 नवंबर को रिलीज हो गई है. इसमें लीड एक्ट्रेस का किरदार शीना चौहान ने निभाया है. वहीं इस फिल्म को पियूष सिंह ने प्रोडूस किया है. इसके अलावा पियूष सिंह मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'भोंसले' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है