live
S M L

सेंसर बोर्ड से पास हुई 'जॉली एलएलबी 2'

सेंसर बोर्ड ने सर्वसम्मति से पास किया. फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट

Updated On: Feb 10, 2017 08:24 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
सेंसर बोर्ड से पास हुई 'जॉली एलएलबी 2'

कानूनी पचड़ों में फंसी अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2' को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी काट-छांट के हरी झंडी दे दी है. इस फिल्म में निर्देशक सुभाष कपूर ने कानूनी खामियों पर कटाक्ष करते हुए भारतीय कानून व्यवस्था की कई खामियों को उजागर करने की कोशिश की है.

जिसके खिलाफ एक वकील ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करके फिल्‍म पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन इन विवादों के बावजूद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया.

खबरों के मुताबिक, फिल्म देखने के बाद बोर्ड ने इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया. जिसके बाद फिल्म को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. दरअसल फिल्म से विवादित संवादों को हटाने के बाद ही इसे सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था.jolly1

अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर इस फिल्म में अन्नू कपूर और सौरभ शुक्ला भी अहम रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi