बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली की मां मीता जेटली काफी वक्त से कैंसर से लड़ रही थीं लेकिन वो ये लड़ाई हार गई हैं. उन्होंने 8 जून को लखनऊ में अपनी आखिरी सांसें लीं. तकरीबन 6 दिनों बाद सेलिना ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया और एक इमोशनल लेटर भी लिखा है.
सेलिना जेटली की मां का हुआ निधन
बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली की मां मीता जेटली का 8 जून को निधन हो गया था. जिसके 6 दिनों बाद सेलिना ने फेसबुक पर एक इमोशनल लेटर लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ‘एक हजार आंसू भी आपको वापस नहीं ला सकते, ये बात जानती हूं...क्योंकि मैं रोई हूं. एक हजार शब्द भी आपको वापस नहीं लौटा सकते...क्योंकि मैंने कोशिश की है. मेरी सबसे प्यारी और खूबसूरत मां मीता जेटली 8 जून को लखनऊ में अपने प्यारे पति कर्नल विक्रम कुमार जेटली के पास चली गईं.’
वो आखिरी सांस तक लड़ीं
सेलिना जेटली ने आगे लिखा है कि, ‘एक बहादुर आर्मी मैन की पत्नी, एक प्रोफेसर, पूर्व ब्यूटी क्वीन और सबसे प्यारी ग्रैंड मदर. उन्होंने आखिरी सांस तक कैंसर से लड़ाई की. उन्हें पूरे परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि...पूरा परिवार अपना दु:ख शब्दों में जाहिर नहीं कर सकता.’ सेलिना ने तमाम दोस्तों का भी शुक्रिया अदा किया है. जिन्होंने उनका हर पल साथ दिया.
नेपाल एक हिंदू बहुल देश है और देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए