बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर मुश्किल में पड़ गए हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप की यूएफओ मूवीज और सन टीवी समेत कुछ अन्य फिल्म कंपनियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. ख़बरों की मानें तो सीबीआई की यह जांच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की शिकायत के बाद शुरू की गई है. वहीं इस जांच में अनुराग कश्यप के अलावा और भी कई अन्य कंपनियों पर जांच चलाई जा रही है. ये जांच कंपनियों में आई आर्थिक गड़बड़ियों के खिलाफ की जा रही हैं.
The reportage so far on the alleged "investigation" is false, There is no such notice that has been served to me. Only questions i have been getting is from the media . If anyone has seen the copy of such a letter please send me the screenshot .
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) November 22, 2018
आपको बता दें, इस लिस्ट में अनुराग कश्यप के अलावा दिबाकर बनर्जी समेत कुछ फिल्मकारों को ज्यादा पेमेंट देने का आरोप है. वहीं अनुराग कश्यप ने इस बारे में ट्वीट कर अपना पक्ष सामने रखा है. अनुराग का कहना है कि अभी तक उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है जो कहीं भी आर्थिक गड़बड़ि की बात करें. इसके साथ ही उन्होंने इस खबर को झूठा बताया है और साथ ही कहा है कि अगर किसी के पास वो पत्र हो तो वो उन्हें जरूर भेजे.
वहीं सीबीआई के लेटर के हवाले से सामने आई कुछ खास जानकारी की मानें तो एनएफडीसी ने यूएफओ मूवीज को 40 लाख की ज्यादा पेमेंट की थी. जबकि वहीं अनुराग कश्यप को उनकी फिल्म 'द गर्ल इन येलो बूट्स' के लिए 62 लाख रुपये ज्यादा दिए गए. अब देखना होगा इस मामले में क्या मोड़ आता है.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा