अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ थिएटरों म रिलीज होने को तैयार है. इन दिनों सेंसर बोर्ड अपनी सख्तता के चलते सुर्खियों में है और सेंसर के इसी रवैये का असर अक्षय की इस फिल्म पर भी पड़ा है. सेंसर ने ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को पास करने से पहलेे उसपर 8 कट्स लगाए जिसके बाद इससे यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया.
समाचार पत्र डीएनए की रिपोर्ट में एक सोर्स ने बताया कि फिल्म के एक सीक्वेंस में अक्षय कुमार अपनी ऑन-स्क्रीन वाइफ से कह रहे हैं तुमने मुझे तीन बार जगाया है. मैं कोई सांड हूं क्या? दूसरे एक सीन में किरदार ये कह रहा है कि ‘हम रस्सी (जनेऊ) अपने कानों पर रखकर शौच करने जाते हैं. (यहां ब्राह्मण द्वारा पहने जाने वाले पवित्र जनेऊ का उल्लेख किया गया है). सेंसर को इन सीन्स का कोई फिल्म से कोई खास ताल्लुक नहीं लगा और इसलिए इन्हें काटने का आदेश दिया.”
इस फिल्म के लिए अक्षय हर तरह से प्रमोशन में जुटे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस फिल्म को लेकर मुलाकात भी की थी.
अक्षय को योगी आदित्यनाथ का तोहफा, यूपी में ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ हुई टैक्स फ्री
हाल ही में वो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले और इस फिल्म का प्रचार किया. उत्तरप्रदेश में तो ये फिल्म अब टैक्स फ्री घोषित कर दी गई है.
श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.