live
S M L

Shocking : ऐश्वर्या राय से अकेले में क्यों मिलना चाहता था हॉलीवुड का 'बदनाम प्रड्यूसर'?

हॉलीवुड में इन दिनों कास्टिंग काउच को लेकर जबरदस्त खुलासे हो रहे हैं

Updated On: Oct 13, 2017 02:26 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Shocking : ऐश्वर्या राय से अकेले में क्यों मिलना चाहता था हॉलीवुड का 'बदनाम प्रड्यूसर'?

हॉलीवुड में इन दिनों कास्टिंग काउच वाले प्रड्यूसर्स की पोल खोलने का एक अभियान चल रहा है और इसमें सबसे ज्यादा नाम आ रहा प्रड्यूसर हार्वे विइंस्टाइन का.

इस प्रड्यूसर के बारे में एंजेलीन जोली और ग्वेनेथ पेलट्रो जैसी हॉलीवुड की जानी मानी स्टार्स ने आरोप लगाए हैं कि इसने इस स्टार्स का यौन शोषण किया है.

इसके बारे में अब खबर ये भी आ रही है कि इस बदनाम प्रड्यूसर ने ऐश्वर्या राय से भी अकेले में मिलने की इच्छा जताई थी. जिसे ऐश्वर्या की मैनेजर सिमोन शिफिल्ड ने मानने से इनकार कर दिया था.

harvey-weinstein

हॉलीवुड का बदनाम प्रड्यूर हार्वे विइंस्टाइन

एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक सिमोन जब ऐश को लेकर उसके ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट के बारे में बात करने के लिए पहुंची तो हार्वे ने इस ऐश्वर्या से अकेले में मिलने की अपनी ख्वाहिश के बारे में सिमोन को बताया.

इतना ही नहीं वो सिमोन पर इस बात के लिए लिए दबाव बनाने लगा कि वो उसे ऐश्वर्या से मिलने दें. लेकिन उसकी करतूतों से पहले से ही वाकिफ सिमोन ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया तो वो सिमोन पर भड़क उठा.

सिमोन ने बताया है कि वो हार्वे ने उन्हें अपनी बात न मानने का खामियाजा भुगतने की धमकी भी दी और बाद में खिसियाकर ये तक कह डाला कि वो आगे उनके साथ कभी काम नहीं करेगा.

सिमोन के मुताबिक उन्होंने उसकी धमकियों के आगे झुकने की बजाय ऐश्वर्या को वहां से लेकर निकलना ही उचित समझा.

हार्वे के बारे में इन दिनों पूरा हॉलीवुड लामबंद हो चुका है और एक के बाद एक उसकी करतूतों का खुलासा बड़ी-बड़ी हीरोइनें कर रही हैं.

हॉलीवुड का कास्टिंग काउच इन दिनों खुलासों के दौर से गुजर रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi