live
S M L

सिनेमैटोग्राफी एक्ट-1952 में बदलाव को कैबिनेट की मिली मंजूरी, पायरेसी पर लगेगी लगाम

अब कोई भी शख्स फिल्मों को इंटरनेट पर नहीं डाल सकेगा

Updated On: Feb 07, 2019 10:32 PM IST

Arbind Verma

0
सिनेमैटोग्राफी एक्ट-1952 में बदलाव को कैबिनेट की मिली मंजूरी, पायरेसी पर लगेगी लगाम

फिल्म की पायरेसी को रोकने के लिए कैबिनेट ने सिनेमैटोग्राफी एक्ट 1952 में बदलाव को अपनी मंजूरी दे दी है. अब इस मंजूरी के बाद किसी भी फिल्म को गैरकानूनी तरीके से यानी बिना संबंधित व्यक्ति या कंपनी के अनुमति के रिकॉर्ड करना, प्रसारित करना कानूनन जुर्म होगा. अब कोई भी शख्स फिल्मों को इंटरनेट पर नहीं डाल सकेगा.

सिनेमैटोग्राफी एक्ट में बदलाव को मिली मंजूरी

अंधाधुन हो रही फिल्म की पायरेसी को रोकने के लिए ही सरकार ने सिनेमैटोग्राफी एक्ट 1952 को मंजूरी दे दी है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा है कि, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने सिनेमैटोग्राफी एक्ट 1952 में बदलाव को मंजूरी दे दी है. एक्ट के 6 एए में एक नई धारा जोड़ी जाएगी. इसके बाद किसी भी फिल्म को बिना प्रोड्यूसर या कंपनी की अनुमति के रिकॉर्ड करना जुर्म होगा. ऐसा करने पर संबंधित आरोपित को 3 साल की कैद या 10 लाख रुपए तक का जुर्माना या दोनों सजा का प्रावधान होगा.’ फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने इस मुद्दे पर कहा कि, कॉपीराइट जैसा मुद्दा, फिल्म की पायरेसी, कैम कॉर्डिंग और कंटेंट लीकेज निहायत तौर पर भारतीय फिल्म उद्योग को नुकसान पहुंचा रहा है. इससे रेवेन्यू पर भी खासा असर पड़ रहा है. मैं इसका दिल से स्वागत करता हूं, ये काफी मददगार होने वाला है. ये फिल्म इंडस्ट्री को रेवेन्यू लॉस से भी बचाएगा.

आम बजट में ही हुआ था ऐलान

वहीं, डायरेक्टर पाखी ए टायरवाला ने कहा है कि, ‘ये एक बहुत ही अच्छा कदम है पायरेसी के खिलाफ क्योंकि मिलियन लोगों ने मेरी फिल्म देखी लेकिन हम ये भी इग्नोर नहीं कर सकते कि 2.5 मिलियन लोगों ने यू-ट्यूब पर ही देख लिया जिसका मतलब ये है कि सीधे तौर पर हमारे प्रोड्यूसर्स को नुकसान हो रहा है. हमारी इंडस्ट्री को इसकी बहुत ही जरूरत थी. ये एक अच्छा और सराहनीय कदम है.’ बता दें कि, 1 फरवरी 2019 को आए बजट में ही पियूष गोयल ने कहा था कि फिल्म के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और पायरेसी को रोकने के लिए कानून बनेगा, जिसके लिए कैबिनेट की मंजूरी अब मिल चुकी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi