live
S M L

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: नोटबंदी ने छीन ली रौनक

इस हफ्ते रिलीज फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को फिल्मों की चिंता सता रही है.

Updated On: Nov 18, 2016 07:48 AM IST

Vivek Anand Vivek Anand
सीनियर न्यूज एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: नोटबंदी ने छीन ली रौनक

नोटबंदी के साए में इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को फिल्म के हिट-फ्लॉप होने की चिंता सता रही है। उन्हें यह भी फिक्र है कि लोग इन हालातों में थियेटरों में पहुंचेंगे या नहीं.

देशभर में करेंसी की जो मारामारी चल रही है उससे किसी बड़े ब्लॉकबस्टर की उम्मीद करना तो बेमानी है. लेकिन इस पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में वो एक्स फैक्टर है जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाए.

इस हफ्ते फरहान अख्तर की ‘रॉक ऑन 2’ को छोड़कर ऐसी कोई मूवी नहीं जो दर्शकों की जेब से पैसे खर्च करवाने का माद्दा रखती हो. वैसे चाहे तो इस लिस्ट में हैरी बावेजा की एनिमेटेड फिल्म ‘चार साहिबजादे: राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर’ को भी रख सकते हैं. इनके अलावा इस हफ्ते कुछ ऐसी फिल्में भी आई है जिनसे कमाई की वैसे ही कोई खास उम्मीद नहीं है.

अब थोड़ी पड़ताल करते हैं इस हफ्ते आई फिल्मों की...

ROCK ON 2_2 फोटो साभार-फेसबुक वॉल

रॉक ऑन 2

हफ्ते की सबसे बड़ी मूवी है ‘रॉक ऑन 2’. बजट है 45 करोड़, जो पिछली फिल्म के मुकाबले दोगुना है. फिल्म देशभर के 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. 2008 में आई ‘रॉक ऑन’ ने पहले हफ्ते में 1.66 करोड़ से कमाई शुरू की थी तो इस हिसाब से ट्रेड गुरूओं ने सीक्वल से 4-5 करोड़ की ओपनिंग का आंकड़ा रखा था लेकिन नोटबंदी की मार से सारे अनुमान धरे रह गए. फिल्म बस 2 करोड़ की ओपनिंग ही दे पाई. फिल्म को कुछ खास रिव्यू भी नहीं मिले हैं. हो सकता है यह फिल्म अगले हफ्ते में स्पीड में आ जाए लेकिन देश में करेंसी के जो हालात हैं उनमें अभी कुछ कहना मुश्किल है. फिल्म को हिट होने के लिए लगभग 60 करोड़ तक की कमाई करनी होगी.

चार साहिबजादे: राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर

Chaar_Sahibzaade

अगली फिल्म जिसपर बात किया जा सकता है वो है, ‘चार साहिबजादे: राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर’. ये ‘चार साहिबजादे’ की सीक्वल है. फिल्म पंजाबी में है और दिल्ली और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म महज 20 करोड़ में बनी है लेकिन 1.77 करोड़ की ओपनिंग के साथ रॉक ऑन से आगे है और ध्यान देने वाली बात ये भी है कि फिल्म ने इतनी कमाई बस दिल्ली और पंजाब में ही की है. अगर नोटबंदी की स्थिति नहीं होती तो फिल्म से इससे ज्यादा की उम्मीद की जा सकती थी. फिल्म से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि पहली फिल्म ने लगभग 60 करोड़ की कमाई की थी.

डोंगरी का राजा

Dongri-ka-Raja

‘डोंगरी का राजा’ भी रिलीज से पहले से चर्चा में थी. रिलीज के बाद फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म की पहले दिन की कमाई 80 लाख के करीब रही. फिल्म को कुछ अच्छे रिव्यू मिले हैं तो कुछ कमियां भी गिनाई गई हैं. फिल्म आगे भी अच्छा कर सकती है.

इनके अलावा, ‘इश्क जूनून’, ‘30 मिनट’ और ‘ये है लॉलीपॉप’ जैसी फिल्में भी आई हैं जिनको दर्शकों का भाव मिलना मुश्किल है. अगर ये फिल्में अपने बजट का तिहाई हिस्सा भी निकाल ले जाएं तो बहुत है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi