live
S M L

Buzz : बोनी कपूर करेंगे निर्देशन, जाह्नवी और अर्जुन को लेकर भाई-बहन के रिश्तों पर बनाएंगे फिल्म, पढ़ें

बोनी कपूर अब निर्देशन की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं

Updated On: Nov 23, 2018 09:51 AM IST

Ankur Tripathi

0
Buzz : बोनी कपूर करेंगे निर्देशन, जाह्नवी और अर्जुन को लेकर भाई-बहन के रिश्तों पर बनाएंगे फिल्म, पढ़ें

बॉलीवुड में बोनी कपूर का परिवार सितारों से भरा पड़ा है. जिसके बाद लंबे समय से प्रोड्यूसर रहे बोनी अब निर्देशन की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. जिसकी शुरुआत बोनी अपने घर से ही करने वाले हैं. हाल ही में बोनी ने गोवा के पणजी में चल रहे भारत के 49वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इस बात की घोषणा कर दी है. जी हां नवभारत भारत टाइम्स की खबर की मानें तो बोनी कपूर ने यह बात दर्शकों के साथ अपनी बातचीत के दौरान की.

Boney-Arjun-Entry_d

बोनी कपूर ने यहां कहा ''घर और प्रफेशनल जिम्मेदारियों के वजह से मैनें अपने निर्देशन का काम बहुत पहले ही छोड़ दिया था. लेकिन आज भी मुझे निर्देशन करने का मन करता है. वहीं मैंने कई बार कोशिश की और चीजों को आगे भी बढ़ाया लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया क्योंकि काम इतना रहता है कि मैं निर्देशन को समय ही नहीं दे पाता.

[ यह भी पढ़ें : Pictures आलिया भट्ट को 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान लगी गहरी चौट, डॉक्टर ने पकड़ाई बैसाखी, देखिए तस्वीरें ]

लेकिन अब मैं सोचता हूं कि मैं जाह्नवी को डायरेक्ट करूं या अर्जुन को डायरेक्ट करूं या फिर दोनों को साथ में डायरेक्ट करूंगा, क्योंकि बहुत समय से भाई-बहन की कोई अच्छी स्टोरी भी नहीं आई है. यह मेरा प्लान है. '' वहीं बोनी ने कहा कि इस फिल्म में कपूर परिवार के सारे सितारों को लेलूंगा जिसमें ख़ुशी, सोनम , अनिल कपूर सभी शामिल होंगे. बोनी के इस बात के जवाब में बेटी जाह्नवी कपूर ने कहा कि ''फिर ये फिल्म कम रिऐलिटीशो ज्यादा लगेगा. ''

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi