live
S M L

Welcome 2018: इस अंदाज में विराट-अनुष्का, आलिया समेत इन एक्टर्स ने मनाया नए साल का जश्न, देखें फोटोज

नए साल का जश्न मनाने बॉलीवुड एक्टर्स अपने इन फेवरेट डेस्टिनेशन्स पर नजर आए

Updated On: Jan 02, 2018 01:13 PM IST

Akash Jaiswal

0
Welcome 2018: इस अंदाज में विराट-अनुष्का, आलिया समेत इन एक्टर्स ने मनाया नए साल का जश्न, देखें फोटोज

बॉलीवुड ने बड़े ही शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया. स्पेशल बात ये है कि साल 2018  का स्वागत करने के लिए ये सेलेब्स अपने फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन पहुंचे जहां इन्होंने जमकर एन्जॉय किया. किसी ने फैमिली के साथ टाइम स्पेंड किया तो किसी ने दोस्तों के साथ पार्टी करना पसंद किया. आइए देखें कि कैसा रहा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का न्यू ईयर का सेलिब्रेशन.

विराट-अनुष्का

Wishing you all a very happy, healthy and prosperous New year. Love and light to all.

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

साल 2018 की सबसे पॉपुलर जोड़ी विराट और अनुष्का अपनी शादी के बाद से ही रिसेप्शन पार्टीज और फॅमिली गेदरिंग्स में व्यस्त थी. इन सभी फंक्शन्स को निपटाने के बाद अब नए साल का जश्न मनाने विराट और अनुष्का दक्षिण अफ्रीका पहुंचे. इन्होंने इस खूबसूरत जगह से सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी भी शेयर की और सभी को नए साल की बधाइयां दी.

आलिया भट्ट:

नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए आलिया बाली गई हुईं थी. यहां आलिया ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूब एन्जॉय किया. आलिया ने अपनी एक कैंडिड फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बाली में छुटियां मनाकर आलिया अब मुंबई लौट आईं हैं.

काजोल:

Another version of our selfies !Happy new year people

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

काजोल ने अपने डियर हस्बैंड अजय देवगन के साथ नए साल की शुरुआत की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर करके सभी को हैप्पी न्यू ईयर कहा.

संजय दत्त

Complete #mybeautifulfamily

A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चे इकरा दत्त और शहरान दत्त के साथ दुबई में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे. स्पेशल बात तो ये थी कि संजय के साथ उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त भी मौजूद थी. पूरी फैमिली ने मिलकर नए साल का आगाज किया. उनकी ये फैमिली फोटो त्रिशाला के इंस्टाग्राम पर देखने को मिली है.

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित न्यू ईयर पर छुटियां मनाने अपने परिवार के साथ जापान गई हुईं हैं. माधुरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत सी पिक्चर शेयर की नए साल की विशेस दी हैं.

मलाइका अरोड़ा

Happy new year all........love and happiness2018

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

मलाइका अरोड़ा ने भी अपने फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाया. मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा और सोहेल खान भी नजर आए.

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना भी विराट और अनुष्का की तरह नए साल का जश्न मनाने दक्षिण अफ्रीका गई हुईं हैं. ट्विंकल के साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी मौजूद हैं. ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर साउथ अफ्रीका से फैमिली के साथ एक फोटो भी शेयर की है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi