live
S M L

Badla Review: 'बदला' को सेलेब्स से मिले गजब के रिव्यू, अमिताभ और तापसी ने लुटी महफिल, पढ़ें ट्वीटस

ये दूसरी बार है जब अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक साथ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ‘पिंक’ में साथ नजर आए थे.

Updated On: Mar 08, 2019 09:32 AM IST

Ankur Tripathi

0
Badla Review: 'बदला' को सेलेब्स से मिले गजब के रिव्यू, अमिताभ और तापसी ने लुटी महफिल, पढ़ें ट्वीटस

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला आज यानी शुक्रवार को बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. इस फिल्म की निर्माता शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट है. बीते रोज बॉलीवुड सितारों के लिए मुंबई में इस फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई. जहां इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों ने कमाल का रिस्पॉन्स दिया. आइए सितारों के ट्वीटस के जरिए देखें किसने क्या कहा.

विक्की कौशल ने इस फिल्म को देखने के बाद लिखा ''बदला हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा मनोरंजक फिल्मों में से एक है. सुपर एंगेजिंग. बच्चन सर और तापसी को एक साथ देखने से कितनी खुशी मिलती है. बेहतरीन और इंस्पायरिंग परफॉर्मेंस है. सुजॉय दा का शानदार निर्देशन! @SrBachchan @taapsee @sujoy_g टीम को शुभकामनाएं.''

वहीं बॉलीवुड के मराठी स्टार रितेश देशमुख ने फिल्म की कहानी को मास्टर स्टोरी बताते हुए लिखा '' मास्टर स्टोरी. सुजॉय घोष की बदला शानदार है. बच्चन सर आप फिल्म में कमाल के हैं- प्योर गोल्ड. तापसी आप बेहद ही अच्छी एक्टर हैं. अमृता सिंह अद्भुत हैं. पूरी टीम को बधाई. इस रत्न को मिस न करें.'''

कई सितारों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. आपको बता दें कि, ये दूसरी बार है जब अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक साथ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ‘पिंक’ में साथ नजर आए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi