live
S M L

2019 में बॉलीवुड की ये 16 फिल्में मचाएंगी धमाल, जानिए कौन सी है ये फिल्में

मनोरंजन | Abhishek Srivastava | Jan 03, 2019 01:08 AM IST
X
1/ 16
 साल 2019 की विडंबना यही है कि बॉक्स ऑफिस सफलता के पर्याय माने जाने वाले राज कुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली की फिल्मों के दीदार इस साल नहीं हो सकेंगे. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्मों से भी दर्शकों को अगले साल वंचित रहना पड़ेगा. लेकिन इन सभी की भरपाई कुछ ऐसे लोग करेंगे जो काफी समय के बाद अपनी फिल्मों को लेकर जनता के सामने हाजिरी देंगे. दिबाकर बनर्जी, सुजॉय घोष, अयान मुखर्जी कुछ ऐसे निर्देशक है जिनकी फिल्मों का इंतजार दर्शक हमेशा करते हैं. आइये एक नजर डालते है कि साल 2019 के मुख्य अट्रैक्शन क्या होने वाले है.

साल 2019 की विडंबना यही है कि बॉक्स ऑफिस सफलता के पर्याय माने जाने वाले राज कुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली की फिल्मों के दीदार इस साल नहीं हो सकेंगे. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्मों से भी दर्शकों को अगले साल वंचित रहना पड़ेगा. लेकिन इन सभी की भरपाई कुछ ऐसे लोग करेंगे जो काफी समय के बाद अपनी फिल्मों को लेकर जनता के सामने हाजिरी देंगे. दिबाकर बनर्जी, सुजॉय घोष, अयान मुखर्जी कुछ ऐसे निर्देशक है जिनकी फिल्मों का इंतजार दर्शक हमेशा करते हैं. आइये एक नजर डालते है कि साल 2019 के मुख्य अट्रैक्शन क्या होने वाले है.

X
2/ 16
झांसी की रानी के जीवन के ऊपर केंद्रित इस फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. अपने शूटिंग के दौरान कई विवादों में घिरे रहने वाली इस फिल्म के दीदार आखिरकार लोगों को 25 जनवरी को हो जायेंगे. विवादों की शुरुआत तब हुई थी जब फिल्म के निर्देशक कृष ने इस फिल्म से अपना किनारा कर लिया था. उनकी दलील यही थी की फिल्म अपने तय शुदा समय में पूरी नहीं हो पायेगी लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों की माने तो कंगना से फिल्म की निर्देशक की शूटिंग के दौरान कभी बनी ही नही. इसके बाद दौर आया फिल्म के बजट को लेकर जब ये फिल्म ओवर बजट हो गयी और रही सही कसर पूरी कर दी सोनू सूद ने जो कई दिनों की शुटिेंग करने के बाद फिल्म को अपने लुक के मुद्दे को लेकर फिल्म से किनारे हो गए. बहरहाल अब फिल्म पूरी हो चुकी है और सभी को इसी बात की उम्मीद है की साल के पहले महीने में ही फिल्म जगत को एक हिट के दीदार हो जायेंगे. 'मणिकर्णिका' के पहले बॉलीवुड में कई लोग ने झांसी की रानी पर फिल्म बनाने की कवायद की थी लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सका था. कंगना के साथ साथ इस फिल्म मे डैनी और अंकिता लोखंडे भी नजर आयेंगे.

झांसी की रानी के जीवन के ऊपर केंद्रित इस फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. अपने शूटिंग के दौरान कई विवादों में घिरे रहने वाली इस फिल्म के दीदार आखिरकार लोगों को 25 जनवरी को हो जायेंगे. विवादों की शुरुआत तब हुई थी जब फिल्म के निर्देशक कृष ने इस फिल्म से अपना किनारा कर लिया था. उनकी दलील यही थी की फिल्म अपने तय शुदा समय में पूरी नहीं हो पायेगी लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों की माने तो कंगना से फिल्म की निर्देशक की शूटिंग के दौरान कभी बनी ही नही. इसके बाद दौर आया फिल्म के बजट को लेकर जब ये फिल्म ओवर बजट हो गयी और रही सही कसर पूरी कर दी सोनू सूद ने जो कई दिनों की शुटिेंग करने के बाद फिल्म को अपने लुक के मुद्दे को लेकर फिल्म से किनारे हो गए. बहरहाल अब फिल्म पूरी हो चुकी है और सभी को इसी बात की उम्मीद है की साल के पहले महीने में ही फिल्म जगत को एक हिट के दीदार हो जायेंगे. 'मणिकर्णिका' के पहले बॉलीवुड में कई लोग ने झांसी की रानी पर फिल्म बनाने की कवायद की थी लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सका था. कंगना के साथ साथ इस फिल्म मे डैनी और अंकिता लोखंडे भी नजर आयेंगे.

X
3/ 16
महाराष्ट्र के राजनीतिक पार्टी शिव सेना के दिग्गज बाल साहब ठाकरे के ऊपर फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. नवाजुद्दीन के करियर में ये ऐसा दूसरी बार होगा जब वो किसी बायोपिक फिल्म में काम करेंगे. इसके पहले सआदत हसन मंटो को उन्होंने फिल्म 'मंटो' में अपने शानदार अभिनय से जीवंत किया था. 'ठाकरे' के ट्रेलर को देखकर यही लगा की नवाजुद्दीन का चयन काफी सटीक है. अब देखना यही होगा की की इस फिल्म में इतिहास के साथ खिलवाड़ किया गया है की नहीं. बाक्स आफिस पर 'ठाकरे' की भिडंत 'मणिकर्णिका' से 25 जनवरी को होगी.

महाराष्ट्र के राजनीतिक पार्टी शिव सेना के दिग्गज बाल साहब ठाकरे के ऊपर फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. नवाजुद्दीन के करियर में ये ऐसा दूसरी बार होगा जब वो किसी बायोपिक फिल्म में काम करेंगे. इसके पहले सआदत हसन मंटो को उन्होंने फिल्म 'मंटो' में अपने शानदार अभिनय से जीवंत किया था. 'ठाकरे' के ट्रेलर को देखकर यही लगा की नवाजुद्दीन का चयन काफी सटीक है. अब देखना यही होगा की की इस फिल्म में इतिहास के साथ खिलवाड़ किया गया है की नहीं. बाक्स आफिस पर 'ठाकरे' की भिडंत 'मणिकर्णिका' से 25 जनवरी को होगी.

X
4/ 16
गली बॉय जिस दिन से फ्लोर पर गयी थी उसी दिन से वो सुर्खियों में रही है. मुंबई के धारावी इलाके के रैपर्स के ऊपर इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर जोया अख्तर के हाथों में रहेगी. ट्रेलर रिलीज के पहले ही इस फिल्म ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसकी आस कई बॉलीवुड फिल्मों को रहती है. इस फिल्म का प्रीमियर मशहूर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा. गली बॉय की कहानी रैपर विवियन फर्नांडेस और नावेद शेख के ऊपर है. वैलेंटाइन डे के दिन यह फिल्म सिनेमाघरों में आ जाएगी.

गली बॉय जिस दिन से फ्लोर पर गयी थी उसी दिन से वो सुर्खियों में रही है. मुंबई के धारावी इलाके के रैपर्स के ऊपर इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर जोया अख्तर के हाथों में रहेगी. ट्रेलर रिलीज के पहले ही इस फिल्म ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसकी आस कई बॉलीवुड फिल्मों को रहती है. इस फिल्म का प्रीमियर मशहूर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा. गली बॉय की कहानी रैपर विवियन फर्नांडेस और नावेद शेख के ऊपर है. वैलेंटाइन डे के दिन यह फिल्म सिनेमाघरों में आ जाएगी.

X
5/ 16
बॉलीवुड के कुछ नामचीन सितारों से सजी टोटल धमाल, धमाल सीरिज की तीसरी कड़ी है. धमाल सीरिज के पुराने चेहरे अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी के अलावा इस बार अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अजय देवगन भी हंसी मजाक का तड़का मारते इस फिल्म में दिखाई देंगे. इसी फिल्म से 90 के दशक की मशहूर अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सत्रह सालों के बाद एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे. निर्देशन की कमान इस बार भी इन्द्र कुमार के हाथों में रहेगी. वैसे ये फिल्म 2018 के दिसंबर महीने में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन स्पेशल इफेक्टस का काम पूरा ना होने के चलते इस फिल्म के रिलीज को 22 फरवरी तक स्थगित करना पड़ा था.

बॉलीवुड के कुछ नामचीन सितारों से सजी टोटल धमाल, धमाल सीरिज की तीसरी कड़ी है. धमाल सीरिज के पुराने चेहरे अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी के अलावा इस बार अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अजय देवगन भी हंसी मजाक का तड़का मारते इस फिल्म में दिखाई देंगे. इसी फिल्म से 90 के दशक की मशहूर अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सत्रह सालों के बाद एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे. निर्देशन की कमान इस बार भी इन्द्र कुमार के हाथों में रहेगी. वैसे ये फिल्म 2018 के दिसंबर महीने में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन स्पेशल इफेक्टस का काम पूरा ना होने के चलते इस फिल्म के रिलीज को 22 फरवरी तक स्थगित करना पड़ा था.

X
6/ 16
संदीप और इनकी फरार में एक बार फिर से अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी दिखाई देंगी लेकिन इन दोनों से बढ़कर अगर लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे है तो उसकी वजह है दिबाकर बनर्जी का चार साल के बाद कोई फिल्म लेकर आना. उससे भी बड़ा आकर्षण है दिबाकर का दस साल के बाद एक ब्लैक कॉमेडी बनाना. दिबाकर की शुरुआत खोसला का घोसला और 'ओए लकी लकी ओए' जैसी फिल्मों से हुई जो दोनों ही कॉमेडी थी और लोगों ने उन दोनों ही फिल्मों को बेहद पसंद किया था. फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक इतनी ही जानकारी है की अर्जुन इस फिल्म में एक हरयाणवी पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे और परिणीति चोपड़ा एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल के किरदार में.

संदीप और इनकी फरार में एक बार फिर से अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी दिखाई देंगी लेकिन इन दोनों से बढ़कर अगर लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे है तो उसकी वजह है दिबाकर बनर्जी का चार साल के बाद कोई फिल्म लेकर आना. उससे भी बड़ा आकर्षण है दिबाकर का दस साल के बाद एक ब्लैक कॉमेडी बनाना. दिबाकर की शुरुआत खोसला का घोसला और 'ओए लकी लकी ओए' जैसी फिल्मों से हुई जो दोनों ही कॉमेडी थी और लोगों ने उन दोनों ही फिल्मों को बेहद पसंद किया था. फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक इतनी ही जानकारी है की अर्जुन इस फिल्म में एक हरयाणवी पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे और परिणीति चोपड़ा एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल के किरदार में.

X
7/ 16
बदला का निर्देशन किया है सुजॉय घोष ने जो इसके पहले 2012 में विद्या बालन के साथ फिल्म कहानी बना कर काफी वाह वाही लुट चुके है. सुजॉय घोष ने इस बार अपनी कहानी के लिए स्पेनिश फिल्मों की ओर रुख किया है. बदला स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट की आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है और अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएगे. अगर सुजॉय घोष ने स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट का ५० प्रतिशत भी अगर अपने फिल्म में ट्रांसलेट कर लिया तो उनकी झोली में एक और हिट शुमार होगा. बदला के निर्माण में शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज का पैसा लगा हुआ है.

बदला का निर्देशन किया है सुजॉय घोष ने जो इसके पहले 2012 में विद्या बालन के साथ फिल्म कहानी बना कर काफी वाह वाही लुट चुके है. सुजॉय घोष ने इस बार अपनी कहानी के लिए स्पेनिश फिल्मों की ओर रुख किया है. बदला स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट की आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है और अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएगे. अगर सुजॉय घोष ने स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट का ५० प्रतिशत भी अगर अपने फिल्म में ट्रांसलेट कर लिया तो उनकी झोली में एक और हिट शुमार होगा. बदला के निर्माण में शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज का पैसा लगा हुआ है.

X
8/ 16
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले बनने वाली केसरी एक पीरियड फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी सारागढ़ी के युद्ध की है जब 18 97में 21 सिखों की फौज ने लगभग 10000 अफगानी योधाओं की फौज को पीछे धकेल दिया था. इस फिल्म का निर्देशन किया है अनुराग सिंह ने जिनकी यह पहली हिंदी फिल्म है. अनुराग सिंह इसके पहले पंजाबी भाषा में फिल्मों का निर्देशन कर चुके है.

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले बनने वाली केसरी एक पीरियड फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी सारागढ़ी के युद्ध की है जब 18 97में 21 सिखों की फौज ने लगभग 10000 अफगानी योधाओं की फौज को पीछे धकेल दिया था. इस फिल्म का निर्देशन किया है अनुराग सिंह ने जिनकी यह पहली हिंदी फिल्म है. अनुराग सिंह इसके पहले पंजाबी भाषा में फिल्मों का निर्देशन कर चुके है.

X
9/ 16
दे दे प्यार दे' से निर्देशक लव रंजन की बड़ी लीग में घुसने की कोशिश करेंगे. 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी हिट फिल्में देने के बाद लव रंजन इस फिल्म से निर्माता का लबादा ओढ़ेंगे. लव अपनी इस पहली निर्मित फिल्म के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारों को साइन किया है. तबू और अजय देवगन, दृश्यम के बाद एक बार फिर से अपने अभिनय का कौशल इस फिल्म में दिखाएंगे और निर्देशन की बागडोर रहेगी अकिव अली के हाथों में जो इसके पहले कई बॉलीवुड फिल्मों की एडिटिंग कर चुके है. इस रोमांटिक लव स्टोरी की कहानी को काफी छुपा कर रखा गया है.

दे दे प्यार दे' से निर्देशक लव रंजन की बड़ी लीग में घुसने की कोशिश करेंगे. 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी हिट फिल्में देने के बाद लव रंजन इस फिल्म से निर्माता का लबादा ओढ़ेंगे. लव अपनी इस पहली निर्मित फिल्म के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारों को साइन किया है. तबू और अजय देवगन, दृश्यम के बाद एक बार फिर से अपने अभिनय का कौशल इस फिल्म में दिखाएंगे और निर्देशन की बागडोर रहेगी अकिव अली के हाथों में जो इसके पहले कई बॉलीवुड फिल्मों की एडिटिंग कर चुके है. इस रोमांटिक लव स्टोरी की कहानी को काफी छुपा कर रखा गया है.

X
10/ 16
मेन्टल है क्या से फिल्म क्वीन की जोड़ी - कंगना और राजकुमार राव एक बार फिर से दर्शकों से रूबरू होंगे. 21 मार्च को रिलीज होने वाली ये फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है जिसमें कंगना और राजकुमार राव के अलावा जिमी शेरगिल भी एक अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन किया है तेलुगू फिल्मों के मशहूर निर्देशक के राघवेंद्र राव के बेटे प्रकाश कोवेलामुदी ने जिन्होंने अमेरिका मे फिल्मों की पढ़ाई की है. ये फिल्म अपने पहले मार्केटिंग कैंपेन के लिए काफी सुर्खियों में रही थी जब फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलीज किये गए थे.

मेन्टल है क्या से फिल्म क्वीन की जोड़ी - कंगना और राजकुमार राव एक बार फिर से दर्शकों से रूबरू होंगे. 21 मार्च को रिलीज होने वाली ये फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है जिसमें कंगना और राजकुमार राव के अलावा जिमी शेरगिल भी एक अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन किया है तेलुगू फिल्मों के मशहूर निर्देशक के राघवेंद्र राव के बेटे प्रकाश कोवेलामुदी ने जिन्होंने अमेरिका मे फिल्मों की पढ़ाई की है. ये फिल्म अपने पहले मार्केटिंग कैंपेन के लिए काफी सुर्खियों में रही थी जब फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलीज किये गए थे.

X
11/ 16
'कलंक' भी 'केसरी' की तरह धर्मा प्रोडक्शन की एक और पीरियड फिल्म है जिसमें बॉलीवुड के कुछ एक बड़े सितारों का जमावड़ा है .माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार इस फिल्म में दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी का ताना बाना 1947 के पहले का है जब देश में बंटवारे की आग लगी हुई थी. टू स्टेट्स के बाद लगभग पांच सालों के बाद अपनी दूसरी फिल्म लेकर आ रहे है अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म से ढेरों उम्मीदें है.

'कलंक' भी 'केसरी' की तरह धर्मा प्रोडक्शन की एक और पीरियड फिल्म है जिसमें बॉलीवुड के कुछ एक बड़े सितारों का जमावड़ा है .माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार इस फिल्म में दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी का ताना बाना 1947 के पहले का है जब देश में बंटवारे की आग लगी हुई थी. टू स्टेट्स के बाद लगभग पांच सालों के बाद अपनी दूसरी फिल्म लेकर आ रहे है अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म से ढेरों उम्मीदें है.

X
12/ 16
सुल्तान और टाइगर जिन्दा है की अपार सफलता के बाद सलमान खान और निर्देशक अली अब्बास जफर की जोड़ी एक बार फिर से भारत से दर्शकों से रूबरू होंगी. इस फिल्म में सलमान के अलावा, कैटरीना कैफ, तबू और दिशा पतानी अहम भूमिका मे दिखाई देंगे. भारत एक महत्वाकांक्षी फिल्म है और ये कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर से प्रेरित है जो 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी भारत की आजादी के बाद इसके 70 साल के सफर को सलमान खान के किरदार की नजरों से देखती है. भारत अपने शूटिंग के पहले ही विवादों में घिर गई थी जब फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिनों पहले पहले प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से खुद को शादी के चलते अलग कर लिया था. बहरहाल सलमान खान 2018 में रेस 3 से अपने चाहने वालो को कोई ईदी नहीं दे पाए. इंतजार रहेगा की इस बार सलमान ईदी दे पाते है या नहीं.

सुल्तान और टाइगर जिन्दा है की अपार सफलता के बाद सलमान खान और निर्देशक अली अब्बास जफर की जोड़ी एक बार फिर से भारत से दर्शकों से रूबरू होंगी. इस फिल्म में सलमान के अलावा, कैटरीना कैफ, तबू और दिशा पतानी अहम भूमिका मे दिखाई देंगे. भारत एक महत्वाकांक्षी फिल्म है और ये कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर से प्रेरित है जो 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी भारत की आजादी के बाद इसके 70 साल के सफर को सलमान खान के किरदार की नजरों से देखती है. भारत अपने शूटिंग के पहले ही विवादों में घिर गई थी जब फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिनों पहले पहले प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से खुद को शादी के चलते अलग कर लिया था. बहरहाल सलमान खान 2018 में रेस 3 से अपने चाहने वालो को कोई ईदी नहीं दे पाए. इंतजार रहेगा की इस बार सलमान ईदी दे पाते है या नहीं.

X
13/ 16
मिशन मंगल की कहानी सत्य घटना पर आधारित है और इसका ताना बना इसरो के सफल मार्स ऑर्बिटर लांच के आसपास बुना गया है जो की मार्स एक्सप्लोरेशन की दुनिया मे अबतक का सबसे सस्ता मिशन है. अक्षय कुमार, विद्या बालन और तापसी पन्नू फिल्म में साइंसदानों की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशन की बागडोर जगन शक्ति के हाथों में रहेगी. जगन इसके पहले निर्देशक बालकी और मुरुगादॉस की फिल्मों में सहायक निर्देशक की भूमिका निभा चुके है.

मिशन मंगल की कहानी सत्य घटना पर आधारित है और इसका ताना बना इसरो के सफल मार्स ऑर्बिटर लांच के आसपास बुना गया है जो की मार्स एक्सप्लोरेशन की दुनिया मे अबतक का सबसे सस्ता मिशन है. अक्षय कुमार, विद्या बालन और तापसी पन्नू फिल्म में साइंसदानों की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशन की बागडोर जगन शक्ति के हाथों में रहेगी. जगन इसके पहले निर्देशक बालकी और मुरुगादॉस की फिल्मों में सहायक निर्देशक की भूमिका निभा चुके है.

X
14/ 16
छिछोरे का इंतजार दर्शको को बेसब्री से रहेगा और इसके पीछे की वजह है नितेश तिवारी. फिल्म दंगल के बाद नितेश तिवारीइस फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म की कहानी के बारे में ऐसा कहा जा रहा है की ये एक इंजीनियरिंग कॉलेज की इर्द गिर्द घूमती है. सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 30 अगस्त को ही पता चल पायेगा की नितेश तिवारी की इस फिल्म की कहानी आखिर है क्या.

छिछोरे का इंतजार दर्शको को बेसब्री से रहेगा और इसके पीछे की वजह है नितेश तिवारी. फिल्म दंगल के बाद नितेश तिवारीइस फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म की कहानी के बारे में ऐसा कहा जा रहा है की ये एक इंजीनियरिंग कॉलेज की इर्द गिर्द घूमती है. सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 30 अगस्त को ही पता चल पायेगा की नितेश तिवारी की इस फिल्म की कहानी आखिर है क्या.

X
15/ 16
शिवाजी महाराज के साथ तानाजी ने कई लड़ाईया लड़ी थी और 1670 की सिंघ्गढ़ की लड़ाई में उनकी बहादुरी और योगदान के लिए उनको आज भी याद किया जाता है. तानाजी द अनसंग वारियर से बॉलीवुड उनको याद करेगा. इस फिल्म में अजय देवगन तानाजी की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले ओम राउत इस फिल्म से हिंदी फिल्मों में अपने निर्देशन की पारी की शुरुआत करेंगे.

शिवाजी महाराज के साथ तानाजी ने कई लड़ाईया लड़ी थी और 1670 की सिंघ्गढ़ की लड़ाई में उनकी बहादुरी और योगदान के लिए उनको आज भी याद किया जाता है. तानाजी द अनसंग वारियर से बॉलीवुड उनको याद करेगा. इस फिल्म में अजय देवगन तानाजी की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले ओम राउत इस फिल्म से हिंदी फिल्मों में अपने निर्देशन की पारी की शुरुआत करेंगे.

X
16/ 16
साल 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र को देखने के लिए लोगो को साल के अंत तक इंतजार करना पड़ेगा. 20 दिसंबर को ब्रह्मास्त्र क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. आयन मुखर्जी छह सालों के बाद ये जवानी है दीवानी के बाद अपनी अगली फिल्म लेकर आएंगे. अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की कहानी को लेकर ढेर सारे कयास लगाए जा रहे है लेकिन लोगो को पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. इस फिल्म के बारे में अभी तक सिर्फ इतना ही कहा जा रहा है की इस फंतासी फिल्म को भूत और वर्तमान के बीच बयां किया गया है.

साल 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र को देखने के लिए लोगो को साल के अंत तक इंतजार करना पड़ेगा. 20 दिसंबर को ब्रह्मास्त्र क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. आयन मुखर्जी छह सालों के बाद ये जवानी है दीवानी के बाद अपनी अगली फिल्म लेकर आएंगे. अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की कहानी को लेकर ढेर सारे कयास लगाए जा रहे है लेकिन लोगो को पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. इस फिल्म के बारे में अभी तक सिर्फ इतना ही कहा जा रहा है की इस फंतासी फिल्म को भूत और वर्तमान के बीच बयां किया गया है.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी