नोटबंदी के फैसले को लेकर पीएम मोदी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं. उनके फैसले को आम आदमी की तकलीफों के तराजू में तौला जा रहा है और बढ़ते भार के लिये उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. लेकिन बॉलीवुड का खास तबका फैसले को मोदी का मास्टरस्ट्रोक बता रही है.
असहिष्णुता के मुद्दे पर मोदी समर्थकों का गुस्सा झेल चुके मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान नोटबंदी से उपजी सियासत के ‘दंगल’ में मोदी के दांव को दाद दे रहे हैं.
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा ‘लोग आज जिस परेशानी का सामना कर रहे हैं वह समस्या कुछ समय के लिये ही है लेकिन ये फैसला भारत के लिये बेहद जरुरी है.मैं इसके साथ हूं.’
आमिर ने यहां तक कहा कि देशहित में उनकी आने वाली फिल्म दंगल की कमाई पर भी अगर असर पड़ता है तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता.
‘शॉर्ट टर्म असर को हमें इतना नहीं देखना चाहिये. हमको जो देश के लिये करना है वो हमको करना चाहिये.फिर उसमें मेरी ही फिल्म हो, नुकसान हो...वह छोटी बात है.’
आमिर के समर्थन के साथ ही ‘दबंग’ सलमान खान भी मोदी सरकार के फैसले का स्वागत करते दिखे.
नोटबंदी के समर्थन में बॉलीवुड की जुगलबंदी
कभी मोदी के साथ गुजरात में पतंग उड़ा चुके सलमान खान कई टीवी शो में भी पीएम मोदी की खुलकर तारीफ कर चुके हैं. सलमान ने कहा कि ‘देश के विकास में प्रधानमंत्री मोदी के इस साहसिक कदम का स्वागत करता हूं. आमिर ने कहा है कि हमें इस शॉर्ट टर्म असर को नहीं देखना चाहिण. ये देखना चाहिए कि देश के लिए यह फैसला कितना अहम है.’
अभिनेता शाहरुख खान ने नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'दूरदर्शी और बेहद सोचा समझा हुआ कदम. यह राजनीति से प्रेरित फैसला नहीं बल्कि हमारी अर्थ व्यवस्था के लिए बेहद जरूरी कदम है.'
महानायक अमिताभ बच्चन की हालिया रिलीज़ फिल्म पिंक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा “2 हजार रुपये का नया नोट गुलाबी रांग का है......पिंक का असर.”
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को सलाम किया. उन्होंने ट्वीट किया ‘नरेंद्र मोदी जी को सलाम. नए भारत का जन्म. जय हिंद.’
कमल हासन ने लिखा, ‘इस कदम का जश्न दलगत सीमा से उपर उठकर मनाया जाना चाहिए. सबसे ज्यादा ईमानदार टैक्सपेयर्स द्वारा मनाया जाना चाहिए.’’
हम सब साथ हैं
अजय देवगन ने ट्वीट किया ‘सौ सुनार की, एक लोहार की’!
सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया ‘9/11 जब भी आता है हिला डालता है भाई. इस 9/11 पर कुछ लोग हारेंगे...कई लोग जीतेंगे, निश्चित तौर पर एक शक्तिशाली और बहादुरी भरा फैसला है’
फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट में कहा, ‘यह वास्तव में एक मास्टरस्ट्रोक जैसा कदम है, जिसे नरेंद्र मोदी ने स्टेडियम के बाहर तक पहुंचाया है.’
तो ऋषि कपूर ने ट्वीट किया ‘प्रधानमंत्री मोदी जी, बॉल को स्टेडियम से बाहर पहुंचा दिया. वाह! नोटों को चलन से बाहर कर देना सही जवाब है. मुबारक हो.’
निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी को मुबारकबाद देते हुए कहा,‘कालेधन से निपटने के लिए और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में 500 रूपए और 1000 रूपए के नोटों को बंद करने के मजबूत कदम के लिए भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय और नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद.’
वहीं फिल्मकार अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया , ‘मैंने किसी भी नेता की ओर से अब तक इतना साहसी कदम नहीं देखा. इससे दिल को बहुत दर्द होगा लेकिन वाह-वाह. काले धन को निष्क्रिय बना देने का शानदार तरीका.’
'ऐतिहासिक दिन'
सूफी गायक कैलाश खेर ने पीएम मोदी के फैसले को ऐतिहासिक दिन करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया , ‘मानवता के इतिहास में यह ऐतिहासिक दिन है. हमारा देश भारत जल्दी ही विकसित देशों के समकक्ष होगा. नरेंद्र मोदी, ईश्वर आप पर कृपा करें.’
नोटबंदी के समर्थन में बॉलीवुड की तरफ से रेला सा चल रहा है. सुभाष घई, नागार्जुन, रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा ट्वीट कर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं क्रिकेटर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने भी फैसले का स्वागत किया.
वहीं मुन्नाभाई एमबीबीएस में सर्किट की भूमिका निभा चुके अरशद वारसी व्यवस्था से खफा दिखे. उन्होंने पीएम मोदी से गुहार लगाई , ‘EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने मेरी मेहनत की कमाई अकाउंट से निकाल लिया और इस बारे में मैं कुछ नहीं कर सका.'
'नरेंद्र मोदी जी अगर आप सच में भारत को बदलना चाहते हैं तो एकतरफा कानून को पहले बदलें. क्या मैं अपना टैक्स भरने के बाद कमाई गई व्हाइट मनी वापस पा सकता हूं?'
पीएम मोदी ने तकरीबन सभी ट्वीट का जवाब दिया. देखना होगा कि सर्किट के सवालों से सिस्टम का फ्यूज़ ठीक करने के लिये मोदी सरकार क्या फॉर्मूला लाती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.