live
S M L

सिंगर मीका सिंह के घर पर हुई चोरी, दर्ज कराई गई FIR

संदिग्ध पियानो आर्टिस्ट है जो मीका सिंह के साथ करीब 14 सालों से काम कर रहा था

Updated On: Jul 31, 2018 10:08 AM IST

Arbind Verma

0
सिंगर मीका सिंह के घर पर हुई चोरी, दर्ज कराई गई FIR

सिंगर मीका सिंह से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उनके घर में चोरी हो गई है. मीका के मैनेजर ने इस मामले की शिकायत मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है. ऐसा बताया जा रहा है कि उनके घर में करीब तीन लाख की चोरी को अंजाम दिया गया है.

मीका सिंह के घर हुई चोरी

मशहूर सिंगर मीका सिंह के घर पर रविवार दोपहर के वक्त चोरी की गई है. इस चोरी में एक लाख कैश और दो लाख का सोना शामिल है. इस मामले में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. कहा जा रहा है कि मीका सिंह के एक असोसिएट के खिलाफ ही ये FIR दर्ज करवाई गई है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान पुलिस ने कहा है कि, ‘रविवार को दोपहर में इस घटना को अंजाम दिया गया है जब मीका सिंह का असोसिएट उनके घर गया था. हमें इस बात की आशंका है कि चोरी को तकरीबन 2 बजे अंजाम दिया गया है.’

पियानो आर्टिस्ट है संदिग्ध

इस बारे में पुलिस ने आगे बताया कि, ‘संदिग्ध पियानो आर्टिस्ट है जो मीका सिंह के साथ करीब 14 सालों से काम कर रहा था. क्योंकि इस मामले की जांच चल रही है इसलिए पुलिस ने संदिग्ध का नाम नहीं बताया है. सीसीटीवी की फुटेज भी प्राप्त कर ली गई है. रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि पुलिस ने साफ कर दिया है कि संदिग्ध ही घर में जाने और बाहर निकलने वाला एकमात्र शख्स था. संदिग्ध दिल्ली का रहने वाला है अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली पुलिस को भी मामले की छानबीन में शामिल किया जाएगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi