live
S M L

#MeToo: यौन शोषण के आरोपों से घिरे लव रंजन ने तोड़ी चुप्पी, दे दिया ऐसा बयान

लव रंजन पर हाल ही में सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया गया है

Updated On: Oct 12, 2018 07:39 PM IST

Arbind Verma

0
#MeToo: यौन शोषण के आरोपों से घिरे लव रंजन ने तोड़ी चुप्पी, दे दिया ऐसा बयान

लव रंजन पर हाल ही में सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया गया है. ये आरोप एक अभिनेत्री ने लगाए हैं. इस अभिनेत्री ने लव के बारे में कई ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे लेकिन इन सभी आरोपों पर अब डायरेक्टर लव रंजन ने चुप्पी तोड़ी है.

लव रंजन ने मामले पर तोड़ी अपनी चुप्पी

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैस फिल्मों का निर्माण कर चुके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर लव रंजन पर हाल ही में एक अभिनेत्री ने सेक्सुअल हैरसमेंट का गंभीर आरोप लगाया था जिसके बाद अब लव रंजन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. मिड-डे से बातचीत में उन्होंने कहा है कि, ‘ये बेतुका है. ये इतना बेतुका है कि मुझे नहीं पता कि क्या कहना है. मैं इसे अस्वीकार करता हूं. मुझे नहीं पता कि इससे परे किसी अज्ञात आरोप पर प्रतिक्रिया कैसे करें और मैं किसी भी वैध जांच से गुजरने के लिए तैयार हूं.’

साल 2010 की है घटना

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे. इस घटना के बाद वो विदेश में जाकर बस गईं. इस इंटरव्यू में अभिनेत्री ने ये भी कहा कि ये घटना कभी भी उसके जेहन से नहीं गई है और उसके लिए किसी बुरे सपने की तरह है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi