भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज यानि 17 सितंबर को जन्मदिन है. वो आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई भरे संदेश आ रहे हैं. नेता हो या फिर अभिनेता, सभी उन्हें इस दिन के लिए शुभकामनाएं भेज रहा है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी मोदी को शुभकामनाएं दी हैं.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दी मोदी को शुभकामनाएं
भारते के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री भी उन्हें बधाई संदेस भेज रहे हैं. उनमें सबसे पहला नाम महानायक अमिताभ बच्चन का आता है. अमिताभ बच्चन ने नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि, ‘वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष. हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी.’ जबकि विवेक ओबेरॉय ने लिखा कि, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई. दुआ करता हूं कि आपको लंबी, हेल्दी और खुशहाल जिंदगी मिले. आपकी नि:स्वार्थता हम सभी के लिए प्रेरणा हैं, मोर पॉवर टू यू.’
वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव ,, #HappyBdayPMModi https://t.co/YZM3Q1sFDn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2018
Many happy returns of the day to our Honorable PM @narendramodi ji. Wish you a long, healthy and prosperous life. Your selflessness is an inspiration to all of us. More power to you sir! #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/N9d0XZQVwY
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 17, 2018
मानुषी और अनुपम खेर ने भी दी बधाई
साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर चुकीं मानुषी छिल्लर ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने पहले मीटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई. मिस वर्ल्ड जीतने के बाद जब मैं भारत वापस लौटी तो बोलती ही जा रही थी. इनका धैर्य सराहनीय है क्योंकि कॉलेज से लेकर मिस वर्ल्ड तक मेरी सारी कहानियां इन्होंने सुनीं.’ वहीं, अनुपम खेर ने लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे पीएम नरेन्द्र मोदी. भारत माता के लिए आपको जो सपने हैं भगवान् उसे पूरा करे. अपनी मेहनत, सच्चाई और अच्छी दृष्टि से आप सालों साल देश को लीड करते रहें. आपको क्रिटिक्स को चैन की नींद न मिले. आपकी उम्र लंबी और हेल्दी हो.’
Wishing our honourable Prime Minister @narendramodi a very happy birthday! #HappyBdayPMModi During my homecoming after winning Miss World, I don’t remember being quiet for even a single minute. His patience is admirable as he listened to my stories from college and Miss World. pic.twitter.com/voPtByWBpA
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) September 16, 2018
Happy birthday PM @narendramodi ji. May God fulfil all your dreams, for our motherland, India. May you continue to lead our country for years with your hard work, honesty & great vision. May your critics continue to have sleepless nights. Wishing you a long & healthy life. pic.twitter.com/jQKg5PdUZg
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 16, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.