live
S M L

तनुश्री दत्ता नहीं लेना चाहतीं #MeToo का श्रेय, कहा-मीडिया आम शख्स को बना रहा हीरोइन

तनुश्री का मानना है कि उनके बिना भी भारत में ‘मीटू मूवमेंट’ जारी रहेगा

Updated On: Jan 03, 2019 11:38 AM IST

Arbind Verma

0
तनुश्री दत्ता नहीं लेना चाहतीं #MeToo का श्रेय, कहा-मीडिया आम शख्स को बना रहा हीरोइन

तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में मीटू कैंपेन की शुरुआत की. इसके लिए उन्हें ही श्रेय भी दिया जाता है लेकिन वो इसे शुरू करने का श्रेय नहीं लेना चाहती हैं. उन्होंने हाल ही में कहा है कि मीडिया एक साधारण से शख्स को हीरोइन बना रहा है. बता दें कि, तनुश्री दत्ता ने 10 साल पहले हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई थी.

मैं नहीं लेना चाहती मीटू का श्रेय

भारत में #MeToo कैंपेन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने इसका श्रेय लेने से ही मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘मीडिया केवल एक साधारण शख्स की आम यात्रा से बाहर निकाल उसे एक नायिका बना रही है. मैंने कुछ नहीं किया, केवल अपनी बात कही जिसके जरिए समाज में कुछ बदलाव या जागरुकता आई. एक तरह से मुझे घटना का बदला लेना था, जिसने मुझे अपने पेशेवर जीवन में कई साल पीछे धकेल दिया.’

उनके बिना रहेगा भारत में #MeToo मूवमेंट जारी

तनुश्री ने आगे कहा कि, ‘अब मैं अमेरिका में रहती हूं. मैं वैसे भी वापस जाने वाली थी. ये बाय डिफॉल्ट एक लंबी छुट्टी हो गई और मैं दोबारा जाऊंगी. मेरा परिवार और बाकी सब याद आएंगे.’ तनुश्री का मानना है कि उनके बिना भी भारत में ‘मीटू मूवमेंट’ जारी रहेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi