live
S M L

#MeToo: अब अदिति ने किया खुलासा, करियर के शुरुआत में उन्हें ऐसा करने को कहा गया था

अदिति ने कहा कि, 'यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों को समय देना चाहिए और जब वो अपनी बात कहें तो उन्हें सुनना चाहिए'

Updated On: Dec 23, 2018 01:00 PM IST

Arbind Verma

0
#MeToo: अब अदिति ने किया खुलासा, करियर के शुरुआत में उन्हें ऐसा करने को कहा गया था

इस साल के शुरुआत में शुरू हुए #MeToo कैंपेन ने सबको हिलाकर रख दिया था. इसकी शुरुआत अमेरिका से 10 साल बाद लौटकर आईं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने की थी. इसके बाद तो जैसे बाढ़ सी आ गई. कई सारी अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुई आपबीती दुनिया को सुनाई. कई सारे नामचीन चेहरे इन आरोपों में घिरते हुए नजर आए लेकिन अब एक और अभिनेत्री ने अपना अनुभव शेयर किया है.

अदिति ने बयां किया अपना दर्द

हाल ही में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि, ‘जब वो नई-नई आई थीं तो उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था. हालांकि, उन्हें ये पैसला लेने में देर नहीं लगी कि वो ऐसा नहीं करेंगी.’ अदिति ने कहा कि, ‘इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में काम मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन वो खुशकिस्मत थीं कि उनकी टीम की वजह से उन्हें फिर से काम मिल सका.’

बातें सुननी जरूरी हैं                      

अदिति ने आगे कहा कि, ‘यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों को समय देना चाहिए और जब वो अपनी बात कहें तो उन्हें सुनना चाहिए.’ ये सभी जानते हैं कि अदिति बेबाक एक्ट्रेसेज में से एक हैं और अपनी बातों को खुलकर सामने रखती हैं. वो कई बार इंडस्ट्री में फैले कास्टिंग काउच पर बोलती आई हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi