अभिनेत्री पूजा बेदी एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छा गई हैं. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि 47 साल की उम्र में पूजा एक बार फिर से एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. ये पूजा के स्कूल के एक फ्रेंड बताए जा रहे हैं.
47 की उम्र में पूजा को फिर हुआ प्यार
बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी इन दिनों फिर से मीडिया की सुर्खियों में हैं. इस बार भी उनकी पर्सनल लाइफ ही उन्हें सुर्खियां दिला रहा है. दरअसल, वो 47 साल की इस उम्र में भी एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. और हैरत की बात तो ये है कि वो कोई और नहीं बल्कि पूजा के स्कूल फ्रेंड मैनेक कॉन्ट्रैक्टर हैं. दोनों लॉरेंस स्कूल सानावार में एक साथ पढ़े हैं. उस स्कूल में मैनेक, पूजा के सीनियर थे. दोनों के बीच तीन क्लास का फासला था लेकिन कभी भी दोनों के बीच स्कूल के दरम्यान बातचीत नहीं हुई. बाद में दोनों व्हाट्सएप के एक ग्रुप पर मिले फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे.
रिलेशनशिप के बारे में पूजा ने बताया था
अपने इस नए रिलेशनशिप के बारे में पूजा बेदी ने एक वेबसाइट को हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो मैनेक को डेट कर रही हैं. वो गोवा के रहने वाले हैं और वहां उनका एक रेस्टोरेंट है. पिछले साल जब पूजा गोवा गई थीं तो वो मैनेक के घर पर ही रुकी थीं. दोनों करीब चार महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ग्राहक जोड़ने के मामले में फरवरी महीने में जियो ने अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को बड़ी संख्या में पछाड़ दिया है
Europe on sale ऑफर के अंतर्गत टिकट बुकिंग करवाने पर यात्रियों को 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट इकोनॉमी क्लास में भारत से यूरोप में किसी जगह की टिकट बुकिंग करवाने पर मिलेगा
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था कि भारत के विकास में चार-पांच राज्य रोड़ा बन रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके पीछे की मुख्य वजह को बताना उचित नहीं समझा
कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें देश के जाने-माने बाबाओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगे और उन्हें दोषी भी ठहराया गया है
इस केस से जुड़ी 10 मुख्य बातें