live
S M L

बॉलीवुड एक्ट्रेस को बॉयफ्रेंड ने मारे बेहिसाब घूसे दर्द से चीख उठी एक्ट्रेस , वायरल हुआ वीडियो

वायरल विडियो में नरगिस को पड़े घूसे तो बॉयफ्रेंड ने दिया विजेता का इनाम, देखिए नरगिस का यह शानदार वीडियो

Updated On: Aug 12, 2018 05:47 PM IST

Ankur Tripathi

0
बॉलीवुड एक्ट्रेस को बॉयफ्रेंड ने मारे बेहिसाब घूसे दर्द से चीख उठी एक्ट्रेस , वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड में वरुण धवन और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी एक्ट्रेस नरगिस फकरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की तैयारी में व्यस्त हैं . हाल ही में नरगिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नरगिस को घूसे पड़ रहे हैं और नरगिस चीख रही हैं . बता दें , इस खास वीडियो में नरगिस अपने बॉयफ्रेंड के साथ बॉक्सिंग प्रैक्टिस कर रही हैं . जहां उनके बॉयफ्रेंड मैट अलोंजो उन्हें लगातार पंच मारकर उनकी हालत बिगाड़ दी है. आप भी देखिए नरगिस का ये वीडियो .

When bae takes me boxing  @mattalonzo #thepeopleschampion

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri) on

नरगिस का ये बॉक्सिंग वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है . जहां इस वीडियो को 1 दिन में अबतक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है . नरगिस इस वक्त फिल्मों से कुछ दिनों का ब्रेक लेकर अमेरिका में बॉयफ्रेंड मैट अलोंजो के साथ गोल्डन टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस वीडियो में आगे मैट नरगिस को भी पंच जमाने का मौका देते हैं .

[ यह भी पढ़ें : सुहाना खान का यूरोप ट्रिप वीडियो हो रहा है वायरल विदेशी दोस्तों के मना रही हैं छुट्टियां , देखिए वीडियो ]

नरगिस जैसे ही कुछ पंच लगाती हैं . मैट उन्हें  विजेता घोषित कर देते हैं . और इनाम में  उन्हें बेल्ट देते हैं . आदित्य चोपड़ा से ब्रेकअप करने के बाद नरगिस इन दिनों मैट अलोंजो के साथ हैं . मैट हॉलीवुड के एक चर्चित फिल्ममेकर हैं . नरगिस की फिल्मों की बात करें तो आने वाले दिनों में नरगिस संजय दत्त की फिल्म 'टोरबाज' में नजर आएंगी .

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi