राजकुमार राव के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है. उनकी कई फिल्में इस साल रिलीज हुईं और सभी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया है. हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘स्त्री’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास ही लिख दिया. फिल्म की लागत से कई गुना ज्यादा फिल्म की कमाई हुई. लेकिन अब राजकुमार राव से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आ रही है.
गर्लफ्रेंड के साथ मनाएंगे नया साल
राजकुमार राव जिस तरह से साल 2018 में बिजी थे, कुछ वैसे ही वो साल 2019 में भी बिजी हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. लेकिन इन फिल्मों को शुरू करने से पहले उन्होंने छुट्टियां मनाने की सोची है और वो भी अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ. वो अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ लंदन पहुंच गए हैं. राजकुमार राव नया साल लंदन में ही मनाएंगे.
नई हॉरर कॉमेडी फिल्म करेंगे राजकुमार
आपको बता दें कि, हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि राजकुमार राव ने ‘स्त्री’ के बाद एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म साइन की है. इस फिल्म का नाम है ‘मेड इन चाइना’ और इस फिल्म को भी दिनेश विजन ही प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अलावा मौनी रॉय और बोमन ईरानी भी होंगे. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.