बॉबी डार्लिंग ने पिछले ही महीने अपने पति रमणिक पर घरेलु हिंसा और दहेज के लिए जबरदस्ती का मामला दर्ज कराया था. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि बॉबी ने रमणिक पर बीते साल के सितंबर महीने में ही घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. अब खबर ये है कि बॉबी के देवर और सास से पुलिस पूछताछ कर रही है.
देवर और सास से कर रही पुलिस पूछताछ
बॉबी डार्लिंग के पति रमणिक इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन पर बॉबी ने घरेलू हिंसा और दहेज के लिए जबरदस्ती करने का मामला दर्ज कराया था. अब पुलिस रमणिक के भाई और उनकी मां से पूछताछ कर रही है. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक, बॉबी की वकील मीरा कौरा पटेल ने कनफर्म करते हुए ये कहा है कि एफआईआर में बॉबी की सास और देवर पर आरोप लगाए गए हैं. वो लोग सुरक्षित तरीके से खेल को खेलना चाहते थे. उन पर अब तभी दबाव डाला जाएगा जब इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर गिरफ्तारी का नोटिस देते हैं, जो कि इस केस में संभव नहीं है.
बॉबी ने रमणिक पर लगाए थे गंभीर आरोप
दिल्ली पुलिस ने रमणिक को 11 मई को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद रमणिक ने दिल्ली पुलिस के सामने अर्जी दी थी जिसे खारिज कर दिया गया था. बॉबी ने इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा था कि, ‘रमणिक शराब पीकर मुझे पीटता है और मुझ पर हर दूसरे मर्द के साथ नाजायज संबंध रखने के आरोप लगाता है. बॉबी ने रमणिक पर प्रॉपर्टी और पैसे छीनने का भी आरोप लगाया था.’
नेपाल एक हिंदू बहुल देश है और देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए