इरफान खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. ‘करीब करीब सिंगल’, ‘हिंदी मीडियम’ के बाद अब ‘ब्लैकमैल’ में इरफान खान कॉमेडी करते नजर आएंगे. इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमैल’ और सनी देओल परिवार की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 3’ एक ही दिन 6 अप्रैल को रिलीज होगी.
‘ब्लैकमेल’ करने आ रहे हैं इरफान खान
करीब सिंगल’, ‘हिंदी मीडियम’ के बाद अब इरफान खान सबको ‘ब्लैकमैल’ करने आ रहे हैं. पिछली दोनों फिल्मों में इरफान खान ने दमदार अभिनय किया था. अब इस फिल्म में इरफान खान कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमैल’ और सनी देओल परिवार की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 3’ एक ही दिन 6 अप्रैल को बड़े पर्दे पर टकराएगी. पहले इरफान की ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया. इस फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. इस टीजर में इरफान चेहरे पर कार्टून और पैरों में जूते डाले रास्ते पर भागे जा रहे हैं जिनके पीछे कुछ लोग दौड़े चले आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 22 फरवरी को आएगा.
The teaser of my next film, a quirky comedy titled #Blackमेल. Directed by #AbhinayDeo. Produced by @tseries & RDP Motion Pictures. Trailer on Feb 22 https://t.co/P8AQ30PlDb pic.twitter.com/T64Y09kBHS
— Irrfan (@irrfank) February 14, 2018
Irrfan Khan in #Blackमेल... A quirky comedy directed by #DelhiBelly director Abhinay Deo... Produced by TSeries and RDP Motion Pictures... Trailer on 22 Feb 2018... Teaser link: https://t.co/CaZ7irKHVy pic.twitter.com/rd4EyzQxyR
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2018
इरफान के साथ होंगी कीर्ती कुल्हारी
अभिनय देव की इस फिल्म में इरफान के साथ अभिनेत्री कीर्ती कुल्हारी नजर आएंगी. कीर्ती इससे पहले ‘इंदु सरकार’, ‘पिंक’ और ‘जल’ में काम कर चुकी हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.