सलमान खान को जब से सजा हुई है पूरा बॉलीवुड उनके समर्थन में सामने आ रहा है. उनकी इस परेशानी में कई सितारे उनका साथ दे रहे हैं. पहले सपा की एमपी जया बच्चन ने इसे लेकर अपना दु:ख प्रकट किया और अब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सलमान खान को मिली सजा को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि, ‘अदालत का फैसला बहुत ही कठोर है और सलमान पहले ही इस मामले में काफी भुगत चुके हैं.’
ये वास्तव में 25 साल की सजा है
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि, ‘कानूनी प्रक्रिया और आदरणीय न्यायाधीश के लिए अपेक्षित सम्मान के साथ मैं कहता हूं कि मुझे लगता है कि सलमान खान इस मामले में काफी पहले ही भुगत चुके हैं. उनका अपराध क्या है? और ये महज 5 साल की सजा नहीं है, जो मुझे बहुत ही कठोर मालूम पड़ती है. सलमान खान हकीकत में 20 सालों से जोधपुर न्यायालय और जेल आ जा रहे हैं. उन्हें 5 साल और जेल की सजा दे दी है. तो हकीकत में ये कुल मिलाकर 25 साल की सजा है.’
बाकी दोषी क्यों छूट गए?
शत्रुघ्न सिन्हा ने सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘सिर्फ सलमान को ही सजा क्यों मिली और अन्य क्यों छूट गए? सलमान पर उस रात जोधपुर में शिकार करने के आरोप लगे जबकि उस वक्त उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे फिर उन्हें सजा से बरी क्यों कर दिया गया? सलमान की जो शख्सियत है, उसकी वजह से वो अभी भी इसकी कीमत चुका रहे हैं.’
सीबीआई ने शिमला के कोटखाई इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ महीने पुराने मामले को सुलझाते हुए हिमाचल प्रदेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
दोबारा परीक्षा देने बैठने वाले अधिकतर छात्र इस बार के पेपर से बहुत खुश नजर नहीं आए. पेपर काफी लेंदी और टफ था
राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरते समय हो रही हिंसा को देख कर कोलकाता हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है
6 घंटे तक बाइक पार्क करने पर अब 15 रुपए देने पड़ेंगे. पहले 10 रुपए चुकाना पड़ता था