live
S M L

Fitness Video Viral: ऐसे रखती हैं बिपाशा खुद को यंग एंड सेक्सी

बिपाशा बसु का एक्सरसाइज वीडियो कुछ ही घंटों में चार लाख बार देखा गया है

Updated On: Jan 06, 2019 01:46 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Fitness Video Viral: ऐसे रखती हैं बिपाशा खुद को यंग एंड सेक्सी

देखते ही देखते बिपाशा बासु कब 40 साल की हो गईं पता ही नहीं चला. बिपाशा बासु को देख लगता नहीं कि वे 40 के पड़ाव पर हैं. कल यानी 7 जनवरी के दिन बिपाशा बासु का जन्मदिन है.

खुद को फिट रखने के लिए बिपाशा वो सब करती हैं जो उनसे बन पड़ता है. एक वीडियो बिपाशा बासु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमे वे बता रहीं हैं कि खुद को कैसे खुश रखना है बिना किसी चिंता के.

आप भी देखें वीडियो

जिम कर रहीं बिपाशा बासु ने अपने शरीर को धन्यवाद किया क्योंकि हम जैसे भी चाहे अपनी बॉडी को मूव कर सकते हैं साथ ही ये भी बताया शरीर धन सबसे बड़ा धन है. आपको बता दें कि अपनी फिटनेस को लेकर बिपाशा बासु बेहद गंभीर रहती हैं. जिम करते हुए और योगा करते हुए की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.

बिपाशा बासु ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की है और सुखी संसार जी रही हैं. हालांकि बॉलीवुड फिल्मों से बिपाशा कुछ दूर चल रही हैं पर अपनी अदाओं से वे मीडिया की सुर्खियां बनी होती हैं. बंगाली फैमिली में पली बिपाशा बासु का जन्म 1979 में हुआ.

साल 2001 में बिपाशा बासु ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. अभिनेत्री की पहली फिल्म थी 'अजनबी' जिसमे निगेटिव किरदार निभाया. उसके बाद बिपाशा को लीड अभिनेत्री के तौर पर 'राज़' फिल्म में कास्ट किया गया. 'राज़' फिल्म की सफलता के बाद बिपाशा के पास फिल्मों की कतार ही लग गई.

'जिस्म, नो एंट्री, फिर हेराफेरी, आल द बेस्ट, धूम 2, रेस, राज़ 3 डी, बचना ए हसीनो, आत्मा' जैसी हिट फिल्में बिपाशा बासु ने दी. बॉलीवुड जगत के बिग स्क्रीन पर बिपाशा बासु की आख़िरी फिल्म 'अलोन' थी जो साल 2015 में रिलीज की गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi