नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का मामला उजागर होने के बाद बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों के काले चिट्ठे खुल गए. इस फेहरिस्त में अभी हाल ही में ‘हाउसफुल 4’ के डायरेक्टर साजिद खान का नाम जुड़ गया है. हालांकि, उन्होंने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है लेकिन उन पर आरोपों की लड़ी कम होती दिखाई नहीं दे रही.
बिपाशा ने लगाए साजिद पर आरोप
कई लोगों ने साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगाए जिसके बाद साजिद को फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से हाथ धोना पड़ा लेकिन अब मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी साजिद पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे. बिपाशा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं खुश हूं कि महिलाओं ने साजिद के साथ कए गए उनके यौन उत्पीड़न के अनुभवों को साझा किया है. फिल्म के सेट पर साजिद कान का रवैया महिला कलाकारों और अन्य महिला सदस्यों के साथ हमेशा ही असभ्य रहा है. उनका महिलाओं के प्रति सामान्य असभ्य व्यवहार मुझे परेशान करता था. और तो और वो बिना सोचे-समझे खुले तौर पर अश्लील मजाक करते थे.’
I am glad that women are speaking up about the atrocities of these men with power and clout... but nothing of that sort happened with me...it was just his general attitude toward women that would disturb me on set- he cracked lewd jokes openly and was pretty rude to all girls .
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) October 12, 2018
He never tried anything with me... otherwise I would have spoken in 2014 only. I have a very strong voice.Will never tolerate disrespect.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) October 12, 2018
साजिद के साथ नहीं करेंगी काम
बिपाशा बसु ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैंने अपना काम खत्म करने के बाद निर्माताओं को स्पष्ट कर दिया कि मैं आगे कभी साजिद के साथ काम नहीं करेंगी. #MeToo अभियान शुरू करने कि लिए मैं तनुश्री दत्ता की सराहना करती हूं. आपकी वजह से कई महिलाओं को उन पुरुष, के खिलाफ बोलने की हिम्मत मिली.’
Kudos to #tanushreedutta because of her so many women have the courage to speak out against these men who take advantage of women ...owing to their fame, power and clout.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) October 12, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.