live
S M L

Buzz : फिल्मों से 'OUT' बिपाशा-करण करेंगे अब इस टीवी शो में काम

मनोरंजन | Rajni Ashish | Mar 22, 2018 09:15 AM IST
X
1/ 10
हेट स्टोरी 3 के बाद से हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर किसी टीवी शो या फिल्म में नहीं दिखाई दिए हैं. वहीं उनकी लवली वाइफ और हॉट एक्ट्रेस बिपाशा भी फिल्मों से दूर हैं.

हेट स्टोरी 3 के बाद से हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर किसी टीवी शो या फिल्म में नहीं दिखाई दिए हैं. वहीं उनकी लवली वाइफ और हॉट एक्ट्रेस बिपाशा भी फिल्मों से दूर हैं.

X
2/ 10
खबरें ये भी है कि बिपाशा अपने प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से करण को उनके अपोजिट फिल्म में कास्ट करने के लिए प्रेशर देती हैं.हालांकि उनकी इस कोशिश का भी ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया है.

खबरें ये भी है कि बिपाशा अपने प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से करण को उनके अपोजिट फिल्म में कास्ट करने के लिए प्रेशर देती हैं.हालांकि उनकी इस कोशिश का भी ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया है.

X
3/ 10
अब उनके फैंस के लिए हमारे पास एक खुशखबरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा छोटे पर्दे कि दुनिया में वापसी करने कि तैयारी कर रहे हैं.

अब उनके फैंस के लिए हमारे पास एक खुशखबरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा छोटे पर्दे कि दुनिया में वापसी करने कि तैयारी कर रहे हैं.

X
4/ 10
जतक की रिपोर्ट के मुताबि‍क, बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह जल्द ही अपने एक्टर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ कलर्स के नए शो 'एंटरटेनमेंट की रात-द एक्सटेंशन' में काम करती नजर आएंगी

जतक की रिपोर्ट के मुताबि‍क, बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह जल्द ही अपने एक्टर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ कलर्स के नए शो 'एंटरटेनमेंट की रात-द एक्सटेंशन' में काम करती नजर आएंगी

X
5/ 10
 बिपाशा ने अपने इस शो के बारे मे बात करते हुए बताया कि यह शो 'एंटरटेनमेंट की रात ' का एक्सटेंशन है . अभी शो का नाम फाइनल नहीं हुआ है. इस शो को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा.

बिपाशा ने अपने इस शो के बारे मे बात करते हुए बताया कि यह शो 'एंटरटेनमेंट की रात ' का एक्सटेंशन है . अभी शो का नाम फाइनल नहीं हुआ है. इस शो को अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा.

X
6/ 10
आपको तो पता ही है कि करण ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से ही की थी.

आपको तो पता ही है कि करण ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से ही की थी.

X
7/ 10
karan bipasha

karan bipasha

X
8/ 10
 खबरों के मुताबिक, अपने इस टीवी शो के लिए करण बिपाशा ने शूट भी करवाया है.

खबरों के मुताबिक, अपने इस टीवी शो के लिए करण बिपाशा ने शूट भी करवाया है.

X
9/ 10
बिपाशा और करण फिल्म 'अलोन' में साथ में काम कर चुके हैं. जिसमें दोनों की हॉट केमिस्ट्री चर्चा में रही थी.

बिपाशा और करण फिल्म 'अलोन' में साथ में काम कर चुके हैं. जिसमें दोनों की हॉट केमिस्ट्री चर्चा में रही थी.

X
10/ 10
हाल ही में करण-बिपाशा ने एक कॉन्डोम के एड में काम किया था.

हाल ही में करण-बिपाशा ने एक कॉन्डोम के एड में काम किया था.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी