साल 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी करने के बाद बिपाशा बसु फिल्मों से तकरीबन दूर ही हो गई थीं. लेकिन अब वो बहुत जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. खास बात तो ये है कि वो अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ ही नजर आने वाली हैं.
करण के साथ नजर आएंगी बिपाशा
बिपाशा बसु बहुत जल्द सिनेमा में वापसी करने वाली हैं और वो भी अपने पति करण सिंह ग्रोवर के अपोजिट. पहले ये खबर आ रही थी कि इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी लेकिन किन्हीं वजहों से ये फिल्म जून में शुरू नहीं हो पाई. अब ये फिल्म सितंबर में फ्लोर पर जाएगी. दोनों की इस फिल्म का नाम है ‘आदत’ जिसे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म की शूटिंग 14 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. कहा जा रहा है कि फिल्म में बिपाशा लंदन की एक गुस्सैल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी जबकि करण एक एनआरआई बिजनेसमैन की भूमिका में नजर आएंगे.
लंदन में होगी 45 दिनों की शूटिंग
आपको बता दें कि, इस फिल्म के अधिकांश हिस्सों की शूटिंग लंदन में ही होगी. लंदन में 45 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग होने वाली है. इस फिल्म को लिखा है विक्रम भट्ट और इसके डायरेक्टर हैं भूषण पटेल, जिन्होंने इससे पहले बिपाशा की ‘अलोन’ डायरेक्ट की थी. ‘अलोन’ में भी करण और बिपाशा एक साथ नजर आए थे. इसी फिल्म के बाद दोनों ने शादी कर ली थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.